police action on former cm kamalnath house: छिंदवाड़ा/जबलपुर । पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर पुलिस ने दबिश दी है। BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने लोकसभा चुनाव से पहले फर्जी अश्लील वीडियो वारयल करने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह आरोप कमलनाथ के निजी सचिव आर के मिगलानी पर लगाया है, जिससे पुलिस ने पूछताछ की है।
मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर लड़ाई सबसे दिलचस्प है। दोनों दलों ने यहां पूरी ताकत झोंक दी है। इस बीच रविवार को पुलिस ने पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके के पैतृक घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है। उसके बाद बाद आज पूर्व सीएम कमलनाथ के आवास पर पुलिस पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार यहां पर चार थानों की पुलिस करीब एक घंटे तक रही।
सवाल यह है कि पुलिस कमलनाथ के आवास में किसलिए गइ थी तो आपको बता दें कि बीजेपी उम्मीदवार बंटी साहू की शिकायत पर पुलिस पहुंची है। पुलिस ने कमलनाथ के निजी सचिव आर के मिगलानी से पूछताछ की है। बीजेपी प्रत्याशी ने कूट रचित वीडियो बनाकर छवि धूमिल करने की नामजद शिकायत की थी।
read more: छिंदवाड़ा में हार देखकर ‘साम दाम दंड भेद’ अपना रही BJP, कांग्रेस विधायक का बड़ा बयान…
वहीं रविवार को पुलिस ने पांढुर्ना विधायक नीलेश उईके के पैतृक घर पर पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने दबिश दी है। उनका घर रजौला रैयत में है। अचानक से गांव पहुंची पुलिस की फौज ने अलग-अलग जगहों पर जांच की है। नीलेश उईके कमलनाथ के करीबी विधायक हैं। इस कार्रवाई के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं।
इधर कमलनाथ के बंगले पर पुलिस पहुंचने पर जबलपुर में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक लखन घनघोरिया का बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि अमित शाह के दौरे से पहले पुलिस पहुंचने की टाइमिंग देखें। छिंदवाड़ा में हार देखकर भाजपा साम दाम दंड भेद अपना रही है। कुछ भी कर ले भाजपा लेकिन छिंदवाड़ा में कांग्रेस की प्रचंड जीत होगी।
वहीं जबलपुर में ही कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुभाषिनी यादव का बयान आया है, पूर्व सीएम कमलनाथ के बंगले पर पुलिस पहुंचने पर बोलीं कि यह सब भाजपा की प्रेशर पॉलिटिक्स का हिस्सा है। कुछ भी कर ले भाजपा, कांग्रेस और INDI गठबंधन जीत दर्ज करेगा।
Bhind Eye Camp News: ऑपरेशन के बाद चली गई 9…
2 hours agoDewas Fire News: देखते ही देखते आग का गोला बना…
2 hours agoKidnapping of Girl : सगाई के बाद युवती ने तोड़ी…
3 hours ago