#IBC24Jansamwad: MLA Uike exposed the secrets of BJP government

#IBC24Jansamwad: ‘इनके कार्यकाल में आदिवासियों के चेहरे पर पेशाब किया जा रहा है’, विधायक उइके ने खोल दी भाजपा सरकार की पोल

#IBC24Jansamwad: MLA Uike exposed the secrets of BJP government इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है।

Edited By :  
Modified Date: August 21, 2023 / 03:33 PM IST
,
Published Date: August 21, 2023 3:33 pm IST

#IBC24 Jansamwad chhindwara: छिंदवाड़ा। इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

Read more: #IBC24Jansamwad: ‘2008 छिंदवाड़ा सीट को आदिवासी आरक्षित किया जा रहा था, कमलनाथ ने षढयंत्र रचकर आदिवासियों को धोखा दिया’ विवेक बंटी साहू का गंभीर आरोप 

#IBC24 Jansamwad chhindwara: इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

Read more: #IBC24Jansamwad: ‘कांग्रेस किस आदिवासी को सम्मान देने का काम किया है बताएं’, विवेक बंटी साहू का ओपन चैलेंज 

#IBC24 Jansamwad chhindwara: आज के कार्यक्रम के चौथे सेशन में एमपी के संग्राम पर चर्चा की गई। इस सेशन में विधायक सुनिल उईके जुन्नारदेव से और विवेक बंटी साहू, जिला अध्यक्ष बीजेपी छिंदवाड़ा से हैं जो जनता से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे हैं। इस दौरान हमारे होस्ट ने उनसे कई तीखे सवाल किया। जिसका उन्होंने काफी शालीनता से सारे सवालों के जबाव दिए। इस बीच विधायक उइके ने भाजपा की पोल खोल दी। कहा ‘इनके कार्यकाल में आदिवासियों के चेहरे पर पेशाब किया जा रहा है’। आगे जानने के लिए देखे जनसंवाद के विशेष कार्यक्रम का वीडियो….

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers