Congress MLA Kamlesh Shah can join BJP : छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस जोरशोर से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। बीजेपी ने इस बार सभी 29 सीटो पर जीत का दावा ठोका है। जिस वजह से बीजेपी और जनता की निगाहें छिंदवाड़ा सीट पर टिकी हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को लगातार झटके पर झटका लग रहा है। ऐसे में एक बार फिर कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका लग सकता है।
Congress MLA Kamlesh Shah can join BJP : कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पत्नी के साथ भाजपा में शामिल हो सकते है। बता दें कि कांग्रेस विधायक कमलेश शाह पत्नी के साथ छिंदवाड़ा से भोपाल के लिए रवाना हो गए है। जहां वे सीधे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निवास पर पहुंचे। जानकारी के लिए बता दें कि कमेलश शाह छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा से विधायक है। कमलेश शाह के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें है। इस बीच उनका सीएम हाउस पहुंचना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका हो सकता है।