छिंदवाड़ा। विवाह समारोह में खाना खाने के बाद 12 लोगों की तबियत बिगड़ गई। लगातार उल्टी-दस्त के कारण 2 बच्चियों की सोमवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं ढोलनखापा और कबड़िया के 12 लोग उल्टी-दस्त का शिकार होने पर सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से पांढुर्ना सिविल अस्पताल लाया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। उल्टी-दस्त के शिकार हुए लोगों का कहना है कि शादी में खाना खाने के बाद उल्टी-दस्त होने लगी थी।
यह भी पढ़े : 17 साल की लड़की के साथ 81 साल के शख्स ने किया ‘डिजिटल रेप’, ऐसे हुआ करतूतों का खुलासा
BMO पांढुर्ना डॉक्टर नरेश गोंनाड़ेने बताया कि जैसे ही उन्हें जानकारी लगी थी कि शादी समारोह में भोजन करने के बाद लोग बीमार हो गए हैं। 108 एंबुलेंस की मदद से सभी को सिविल अस्पताल लाया गया जहां सभी का इलाज जारी है। सभी मरीज खतरे से बाहर हैं। हालांकि उन्होंने आशंका जताई है कि गर्मी अधिक मात्रा में पड़ रही है, जिसकी वजह से भोजन खराब हो गया होगा और उस खाने को लोगों ने खाया और फिर तबीयत बिगड़ गई।