Women assaulted during shopping in Chhatarpur : छतरपुर। मध्यप्रदेश के जिला छतरपुर में एक साड़ी दुकानदार के द्वारा ग्राहक महिलाओं के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज सामने आते ही कोतवाली पुलिस ने इसमें एफआईआर दर्ज करते हुए व्यापारी को आरोपी बनाया है।
read more : Hatta News: गांव में फैली दहशत, CCTV फुटेज देखकर डर से कांपे ग्रामीण, जानें मामला
Women assaulted during shopping in Chhatarpur : दरअसल ग्रामीण क्षेत्र से कुछ महिलाएं अपने देवर के विवाह के चलते शादी की शॉपिंग करने के लिए छतरपुर के चौक बाजार में एक साड़ी की दुकान में आई थी। वहां पर ₹13000 की शॉपिंग करने के बाद लोगों ने ₹1000 का डिस्काउंट मांगा और पौधे को ₹12000 में खत्म करने की बात की लेकिन व्यापारी ने मना कर दिया और इसी बात को लेकर उनके बीच को तनातनी हो गई और महिलाओं ने सौदा रद्द करते हुए दुकान के बाहर जाने का फैसला लिया।
जैसे ही वे लोग दुकान के बाहर पहुंची पीछे से आकर व्यापारी ने सबसे पहले उक्त महिलाओं के साथ एक युवक पर हमला कर दिया। बाद में महिलाओं से भी मारपीट की है। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने बिना देरी किए मात्र 20 मिनट में ही FIR दर्ज की है जिनके घर में शादी समारोह था।
मप्र के एक गांव में झगड़े के बाद पिता ने…
7 hours ago‘Ramnivas Rawat न घर के रहे और न घाट के’।…
9 hours ago