Reported By: Dilip Nagori
, Modified Date: November 21, 2023 / 10:06 AM IST, Published Date : November 21, 2023/10:06 am ISTराजनगर, देवेंद्र चतुर्वेदी: Salman Khan Murder छतरपुर का राजनगर इन दिनों मध्यप्रदेश की राजनीति का केंद्र बना हुआ है। जी हां मतदान के बाद और काउंटिंग से पहले बुंदेलखंड की राजनीति गर्म हो गई है। राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर सलमान की संदिग्ध मौत का मामला सियासी तूल पकड़ता जा रहा है और इस मामले में बयानबाजी में प्रशासन पर सवाल के साथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी घेरेबंदी हो रही है।
Salman Khan Murder छतरपुर में मतदान तो शांतिपूर्ण संपन्न हो गए लेकिन 16 और 17 नवंबर की दरमियानी रात जो विवाद शुरु हुआ था, उसने मध्यप्रदेश की सियासत को फिर गर्मा दिया है। जी हां राजनगर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के ड्राइवर सलमान की संदिग्ध मौत मामले में सियासत तेज हो गई है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के धरने और भाजपा प्रत्याशी पर हत्या का मामला दर्ज होने के बाद BJP प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा पर खुद ड्राइवर सलमान की हत्या के आरोप लगाए। साथ ही इस मामले की जांच के लिए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन भी सौंपा। वहीं वीडी शर्मा ने खुले शब्दों में प्रशासन और अधिकारियों की शिकायत चुनाव आयोग से करने की बात भी कही। वहीं कांग्रेस नेता लॉ एंड ऑर्डर पर बीजेपी को घेर रहे हैं।
मामले में विवाद बढ़ता देख प्रशासन ने राजनगर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह समेत 12 लोगों पर हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया है। कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह और उनके साथियों पर BJP प्रत्याशी की गाड़ी पर हमला और फायरिंग की घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है।
दरअसल इस मामले में बीजेपी प्रत्याशी अरविंद पटेरिया समेत कार्यकर्ताओं पर FIR की गई थी। हालांकि अरविंद पटेरिया ने इसे बड़ी सियासी साजिश बताई। अब जब कांग्रेस प्रत्याशी पर भी केस दर्ज कर लिया गया है। ऐसे में जाहिर है कि राजनगर का ये मामला इतनी जल्दी शांत होता नजर नहीं आ रहा है। देखना होगा आगे प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है और जांच में आगे क्या खुलासे होते है?
Sanatan Hindu Ekta Yatra: ‘दम हो तो मुझे रोक के…
3 hours ago