Patwari taking bribe video viral: छतरपुर। मध्य प्रदेश में गरीब किसानों को रिश्वतखोर निशाना बना रहे हैं। हाल ही में एक बार फिर किसान से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक नामांतरण के नाम पर पटवारी ने किसान से रिश्वत लिया। जमीन का दाखिल खारिज के नाम पर पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। इतना ही नहीं बल्कि पटवारी का रिश्वत लेते वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। बता दें कि यह मामल छतरपुर के महाराजपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मामला जिले की जनपद पंचायत नौगांव अंतर्गत महाराजपुर तहसील के माटोधाबेसन हल्का के पटवारी का बातचीत और रिश्वत लेते हुए वीडियो सामने आया है। विगत दिनों किसान ने नामांतरण के लिए महराजपुर तहसील में आवेदन दिया था। इसके बाद पटवारी ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसके बाद किसान ने पटवारी को कुछ पैसे दे दिए थे, लेकिन पूरे पैसे न मिलने के कारण पटवारी ने किसान की काम नही कर रहा था। परेशान होकर किसान ने कर्जा लेकर पैसे उधार लिए और पटवारी को देते समय उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, शत्रुघ्न पिता चंद्रभान पटेल निवासी ग्राम दीवानजू का पुरवा का रहने वाला है। खेती का काम करता है। विगत दिनों पहले उसने महराजपुर तहसील से जमीन का दाखिल खारिज कराने के लिए आवेदन दिया था। जिसकी जानकारी लगते ही पटवारी संतोष साहू ने किसान शत्रुघ्न पटेल से काम के बदले 10 हजार रुपए देने की बात की, गरीबी से परेशान किसान ने पटवारी को 2 हजार 5 सौ रुपए दिए और एक बार 1 हजार रुपए दिए। लेकिन जब एक माह बाद भी काम नही किया गया तो फिर से किसान ने पटवारी से बात की जिसके बाद पटवारी ने बकाया 6 हजार 5 सौ रुपए की मांग की।
तब किसान ने पैसे न होने की बात कही, लेकिन पटवारी ने कहा बिना पैसे का काम नहीं हो सकता क्योंकि हमको भी ऊपर तक भेजना पड़ता है। जिसके बाद किसान ने साहूकार से 6 हजार पांच सौ रुपए ब्याज पर उधर लिए और तहसील महराजपुर लेकर पंहुचा। जहां पर तहसील के अंदर एक फोटो कॉपी की दुकान पर पटवारी ने किसान को बुलाया और पटवारी ने रुपए ले लिए, जिसका किसान ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया है।
Patwari taking bribe video viral: माटोधा बेसन हल्का पटवारी संतोष साहू ने बताया कि ग्राम दीवानजु के पुरवा के रहने वाले शत्रुघ्न पटेल ने जमीन मापने के लिए कहा था। लेकिन पैसे देने के लिए मैंने उनसे नहीं कहा। पैसे लेने की वीडियो की जानकारी आपके माध्यम से लगी है, इसके बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। तहसीलदार महराजपुर अनिल तलैया ने बताया कि इस मामले में मेरे पास कोई शिकायत नहीं आई है। मुझे आपके माध्यम से जानकारी लगी है, मैं वीडियो के आधार पर जांच कराऊंगा, और जांच में आता है तो मैं संबंधित पर कार्रवाई की जाएगी।
Morena Fraud News: फिक्स रिटर्न का लालच देकर 900 से…
18 hours ago