Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर: These Lady Have 5 Husband फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में 2 महीने पहले सामने आया था, जब फूलचंद कुशवाहा ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर अपना दर्द बयां किया था। फूलचंद ने इस दौरान बताया कि उसकी पत्नी के अब तक 5 पति है उसने सब पर केस कर रखे हैं। फूलचंद की शिकायत पर कार्रवाई हो पाती उससे पहले ही अब पांच पति वाली महिला ने छठवें पति यानि फूलचंद को शिकार बना लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।
These Lady Have 5 Husband दरअसल फूलचंद ने बीते दिनों जनसुनवाई दौरान दिए अपने आवेदन में कहा था कि उसकी पत्नी के अब तक 5 पति हैं और उसने सब पर केस कर रखे हैं। साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और अब मुझे फंसाने की बात कह रही है। इस मामले में महिला थाने में जांच हुई और फूल चंद की पत्नी बिनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 ओर 420 में मुकदमा कायम हो गया। वहीं, केस दर्ज होने के बाद महिला अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की बात कहकर तत्कालीन IPC की धारा 377 में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास करती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी।
वहीं, अब इस मामले में बड़ा उलटफेर हुआ है। महिला ने कोतवाली थाने में फूलचंद के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। महिला ने बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर कराई है, जिसमें पति पर अवैध वसूली की मांग और धमकाने का आरोप लगाया है। महिला की मानें तो उसके पति ने पत्नी का कोई वीडियो बनाया है और उसे वायरल करने की धमकी दी है।
पत्नी द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद फूलचंद एक बार फिर एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है। फूलचंद कुशवाहा ने अपनी पत्नी विनीत उर्फ सलमा के विरुद्ध पहले से ही SP और डीआईजी कार्यालय में आवेदन दे रखे थे कि वह उसके खिलाफ कोई झूठा मुकदमा दर्ज कर सकती है और इसमें उसका साथ उसका पुरुष मित्र सलमान खान दे रहा है। हालांकि फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इससे फूलचंद को कुछ आस तो बनी है, लेकिन उसका कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो एक दिन में आत्महत्या कर लूंगा।
MP Top News Today in Hindi : सदन में होगी…
2 hours agoIncome Tax Raid in Bhopal : राजधानी में IT का…
2 hours ago