These Lady Have 5 Husband Now She Complaint Against 6th Husband

पांच पति वाली पत्नी ने छठवें हसबैंड के खिलाफ भी दर्ज कराया मामला, पीड़ित बोला- ऐसे ही प्रताड़ित करती रही तो खुदकुशी कर लूंगा

These Lady Have 5 Husband: पांच पति वाली पत्नी ने छठवें हसबैंड के खिलाफ भी दर्ज कराया मामला, पीड़ित बोला- ऐसे ही प्रताड़ित करती रही तो खुदकुशी कर लूंगा

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date: September 28, 2024 / 02:36 PM IST
,
Published Date: September 28, 2024 2:36 pm IST

छतरपुर: These Lady Have 5 Husband  फिल्मों में आपने अक्सर देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में 2 महीने पहले सामने आया था, जब फूलचंद कुशवाहा ने एसपी ऑफिस में पहुंचकर अपना दर्द बयां किया था। फूलचंद ने इस दौरान बताया कि ​उसकी पत्नी के अब तक 5 पति है उसने सब पर केस कर रखे हैं। फूलचंद की शिकायत पर कार्रवाई हो पाती उससे पहले ही अब पांच पति वाली महिला ने छठवें पति यानि फूलचंद को शिकार बना लिया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Read More: CM Food Security Scheme: ‘विष्णु के सुशासन, मिलत हे पौष्टिक राशन’.. साय सरकार ने की प्रदेशवासियों की चिंता, 68 लाख परिवारों को मिल रहा फ्री में राशन 

These Lady Have 5 Husband  दरअसल फूलचंद ने बीते दिनों जनसुनवाई दौरान दिए अपने आवेदन में कहा था कि उसकी पत्नी के अब तक 5 पति हैं और उसने सब पर केस कर रखे हैं। साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और अब मुझे फंसाने की बात कह रही है। इस मामले में महिला थाने में जांच हुई और फूल चंद की पत्नी बिनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 ओर 420 में मुकदमा कायम हो गया। वहीं, केस दर्ज होने के बाद महिला अपने ही पति के खिलाफ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने की बात कहकर तत्कालीन IPC की धारा 377 में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास करती रही, लेकिन पुलिस ने उसकी नहीं सुनी।

Read More: SBI SCO Recruitment 2024: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, SBI में निकली बंपर भर्ती, इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन 

वहीं, अब इस मामले में बड़ा उलटफेर हुआ है। महिला ने कोतवाली थाने में फूलचंद के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया है। महिला ने बीएनएसएस की धारा 351, 308(2) के तहत एफआईआर कराई है, जिसमें पति पर अवैध वसूली की मांग और धमकाने का आरोप लगाया है। महिला की मानें तो उसके पति ने पत्नी का कोई वीडियो बनाया है और उसे वायरल करने की धमकी दी है।

Read More: Kajal Raghwani Latest Photo: सोशल मीडिया पर भोजपुरी स्टार ने बांधा समा, गजब का स्टाइल देख दीवाने हुए फैंस, अब हुआ वायरल

पत्नी द्वारा मामला दर्ज कराए जाने के बाद फूलचंद एक बार फिर एसपी ऑफिस पहुंचकर गुहार लगाई है। फूलचंद कुशवाहा ने अपनी पत्नी विनीत उर्फ सलमा के विरुद्ध पहले से ही SP और डीआईजी कार्यालय में आवेदन दे रखे थे कि वह उसके खिलाफ कोई झूठा मुकदमा दर्ज कर सकती है और इसमें उसका साथ उसका पुरुष मित्र सलमान खान दे रहा है। हालांकि फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी और जो भी गलत होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। इससे फूलचंद को कुछ आस तो बनी है, लेकिन उसका कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो एक दिन में आत्महत्या कर लूंगा।

Read More: Amrapali Sexy Video : आम्रपाली ने कर दी हद पार.. वायरल हो रहा बेडरूम वाला वीडियो, देखकर लोगों को नहीं हो रहा यकीन

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो