Video of teacher sleeping in classroom goes viral: छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक टीचर के आराम फरमाने का वीडियो वायरल होने का मामला सामने आया है। इस वायरल वीडियो में मध्यप्रदेश के स्कूलों की बदहाली का क्या हाल है। इसका जीता जागता उदाहरण साफ नजर आ रहा है। छतरपुर में स्कूल के प्रधानाध्यापक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों के स्कूल बैग का तकिया बनाकर सोते हुए नजर आ रहे हैं। जिसे संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं।
Read more: सस्पेंड शिक्षक ने स्कूल परिसर में लहराया कट्टा, सरपंच और उसके बेटे को दी मारने की धमकी
बता दें कि शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भले ही शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हों लेकिन कुछ लापरवाह शिक्षकों की लचर कार्यशैली के चलते अधिकारियों की मंशा पूरी होते नहीं दिख रही है। दरअसल, मामला लवकुशनगर क्षेत्र की एक प्राथमिक विद्यालय बजौरा का है।
Video of teacher sleeping in classroom goes viral: जब विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार अरजरिया एक बच्चे के स्कूल बैग को तकिया बनाकर फट्टी पर आराम फरमा रहे हैं और कक्षा के बच्चे लापता हैं। वहीं, स्कूल की अन्य कक्षाओं के बच्चे भी स्कूल के बाहर शोर-गुल मचाते हुए खेलने में व्यस्त हैं जो कि लोगों में चर्चा का विषय बन गया।