छतरपुर। कदवा गांव में एक सांप ने रात में सोते समय समय पिता पुत्र दोनों को एक साथ डस लिया जिसमें 12 वर्षीय पुत्र की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई और पिता का इलाज अभी जिला अस्पताल में चल रहा है। छतरपुर के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम कदवा निवासी पिता पुत्र भगवान दास कुशवाहा उम्र 27 एवं हिरदेश कुशवाहा 12 वर्ष जब रात्रि में घर में लेटे हुए थे उसी दौरान सर्प ने पिता-पुत्र को काट लिया।
जैसे ही परिवार के लोगों को मालूम चला तत्काल ही जिला अस्पताल इलाज के लिए लेकर आए जहां पर पुत्र को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, पिता भगवान दास कुशवाहा की हालत गंभीर है, जिसका जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। वहीं, पुत्र का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में किया जा रहा है यह घटना करीब रात्रि 1:00 की है। IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट
Student Ki Pitai Ka Video : टीचर ने की छात्र…
36 mins agoMP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
3 hours ago