छतरपुर। बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा छतरपुर ग्राम गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा 21 नवंबर से शुरू हो गई है। आज सनातन हिन्दू एकता यात्रा का दूसरा दिन है। पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मौलाना शहाबुद्दीन और कर्नाटक CM सिद्धारमैया दोनों को चुनौती दी है कि, तुममें दम हो तो मुझे रोक के दिखाओ।
बता दें कि, बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रतिबंध लगाने की मांग की है। उनका तर्क है कि यह यात्रा अमन शांति के बजाय सांप्रदायिक माहौल न पैदा कर दे। मौलाना ने कहा कि वह (धीरेंद्र शास्त्री) अक्सर मुसलमानों के खिलाफ बयान देते हैं, जिसे मुसलमानों को तकलीफ पहुंचती है। इस बयान पर पलटवार करते हुए पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, ना हम बंद होंगे और ना यात्रा बंद होगी।
पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, तुमको जहां दिक्कत है तो आओ, इसलिए हम लोगों को अब और नहीं रुकना है। क्योंकि, धर्म विरोधी ताकतें लगातार हिंदुओं को एक होने से रोक रहीं है। पं. धीरेंद्र शास्त्री ने तंज कसते हुए कहा कि, हमें हंसी इस बात पर आ रही है कि, इनके जलसे निकलते है तो हम नहीं रोकते। हमारी यात्रा निकल रही तो ज्ञान पेल रहे , ठठरी के बरे।
IBC24 से ख़ास बातचीत में पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, गरीबों से धर्मगुरु नहीं मिलेंगे तो एकता नहीं आएगी। हिन्दू सबल नहीं होगा तो हिन्दू नहीं बचेगा। हिंदुओं को मजबूत बनाना मेरा लक्ष्य है, सबसे मिलकर समरसता का संदेश दे रहे हैं। आज़ादी के संघर्ष जैसा अब हिंदुत्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हिन्दू जाग रहा, लेकिन अभी संख्या कम है। हम 1 करोड़ हिंदू सड़क पर चाहते हैं। यात्रा ना रुकवाने पर दंगा भड़कने के मौलाना शहाबुद्दीन के बयान धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, मेरी मौलाना को TV पर चुनौती है, सामने आ जाओ दिखा देंगे।
कर्नाटक के CM सिद्धारमैया के यात्रा से भारत को अफगानिस्तान पाकिस्तान जैसा बनाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए पं. धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि, हिन्दू यात्रा से ही हिंदुस्तान बनेगा। अब हिंदुस्तान हिंदुस्तान होकर रहेगा। हमारी उनको चुनौती हम नहीं रुकेंगे तुममें दम हो तो रोक लो।
बता दें कि, सनातन हिन्दू एकता यात्रा में अयोध्या हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास भी शामिल हुए। IBC24 से ख़ास बातचीत में उन्होंने कहा कि, मौलाना शहाबुद्दीन का बाप भी यात्रा नहीं रोक सकता। तुम्हारे जैसे लोगों की 7 पीढ़ी यात्रा नहीं रोक सकती। सनातन विरोधी दूसरे देश चले जाएं, अगर उनको भारत में रहना है तो वंदे मातरम कहना होगा। हिन्दू राष्ट्र नहीं बनाया तो हिंदुओं का हाल बुरा होगा।