छतरपुर। जिले के बक्सवाहा में एक दलित दूल्हे को बारात निकालने के पहले घोड़ी पर बैठकर रास निकालने का परिणाम गांव के ही ओबीसी वर्ग के लोगों के द्वारा पत्थर बरसाने और मारपीट करने के रूप में भुगतना पड़ा है। मामले की गंभीरता तब ज्यादा बढ़ गई जब दोबारा पुलिस की मौजूदगी में गांव के लोगों ने पत्थरबाजी की, जिसमें पुलिस के तीन लोग घायल हो गए बाद में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भारी पुलिस बल ने पहुंचकर गांव से बारात को निकटवर्ती जिले के शादी स्थल पर रवाना किया है, लेकिन गांव में अभी भी तनाव की स्थिति है और सैकड़ों की संख्या में भारी पुलिस बल वहां मौजूद है।
बुंदेलखंड में अभी भी जातिवाद की जड़ इस कदर गहरी है कि आज भी दलित समाज के लोगों को घोड़े पर बैठकर निकलने की अनुमति प्रभुत्व समाज नहीं दे रहा। छतरपुर के बक्सवाहा में घटी एक घटना ओबीसी और दलित की एकता की बातें करने वालों पर बड़ा सवाल लगा रही है, जहां एक दलित दूल्हे घोड़ी पर बैठकर बारात निकालने से पहले अपने ही गांव में रास निकालने पर बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब उसी गांव के ओबीसी वर्ग के यादव समाज के लोगों ने इसका विरोध कर दिया।
दोपहर में एक बार इन पर पथराव किया गया और बाद में पुलिस के पहुंचने पर दोबारा राश निकालने की कोशिश की गई जिसमें दोबारा पथराव हो गया और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए इसके बाद जिला मुख्यालय से भारी पुलिस बल वहां पहुंचा और रात लगभग 10:30 बजे गांव से राशि निकाली गई और दो थाना प्रभारियों की टीम के साथ इन्हें छतरपुर जिले की सीमा के बाहर सागर जिले में छोड़ा गया जहां की एक शहर में उनकी शादी होना है। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल मौजूद है। IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट
#JanKarwan माता राजमोहनी भवन अंबिकापुर से LIVE
देखिए आज शाम 5 बजे सिर्फ #IBC24 पर…#Ambikapur | #Chhattisgarh | #CGNews | #JanKarwan | @ravikantmittal | @vatsal1978 | @hiteshvyas80 | @paramendramohan | @Sakhajee | @BJP4CGState| @INCChhattisgarh pic.twitter.com/TRDhShSwVE
— IBC24 News (@IBC24News) June 6, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
MP Latest News Today : सीएम आज करेंगे सेंधवा और…
3 hours ago