Human excreta thrown at Dalit youth in Chhatarpur

Chhatarpur News: पेशाब कांड के बाद एक और दलित के साथ अमानवीय हरकत, शिकायत मिलने पर पंचायत ने पीड़ित को ही सुनाया तुगलकी फरमान

Human excreta thrown at Dalit youth in Chhatarpur गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति के ऊपर उसी गांव के ओबीसी वर्ग के व्यक्ति ने मैला फेंक दिया

Edited By :  
Modified Date: July 24, 2023 / 12:59 PM IST
,
Published Date: July 24, 2023 12:59 pm IST

छतरपुर। एक गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति के ऊपर उसी गांव के ओबीसी वर्ग के व्यक्ति ने मैला फेंक दिया। जब ये बात पंचों तक पहुंची तो पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए उस दलित व्यक्ति के ऊपर ही ₹600 का जुर्माना लगा दिया इसके बाद मामला थाने पहुंचा और उक्त मामले में FIR दर्ज की गई है।

READ MORE: विस चुनाव से पहले भाजपा को लगा तगड़ा झटका, आधा दर्जन BJP नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन 

छतरपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत विकौरा में रामकृपाल पटेल और देशराज अहिरवार के बीच हुआ मजाक इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि पंचायत की ओर से नाली निर्माण कार्य चल रहा था उसमें देशराज अहिरवार और काफी लोग कार्य कर रहे थे। देशराज अहिरवार ने रामकृपाल पटेल के ऊपर गिरीश और सीमेंट फेंक दिया। रामकृपाल ने मना किया कि वह हंसी मजाक ना करो, वह नहा कर अपने घर जा रहा था। इसी बी रामकृपाल पटेल को गुस्सा आया और उसने मनुष्य का मैला देशराज अहिरवार के ऊपर फेंक दिया।

READ MORE: अद्भुत है मध्य प्रदेश का यह शिव मंदिर, हर सुबह शिवलिंग पर जल चढ़ाने आते हैं लंकापति के भाई!

यह मामला 21 जुलाई के दोपहर 12:00 बजे का है। 22 तारीख को देशराज अहिरवार थाने पहुंचे। खजुराहो एसडीओपी श्री मनमोहन सिंह बघेल को जैसे ही जानकारी मिली तत्परता से वह महाराजपुर थाने आए और मामले को संज्ञान में लिया। महाराजपुर टीआई संदीप दीक्षित ने FIR दर्ज की। वहीं, आरोपी की तलाश जारी है।  IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

 

 
Flowers