छतरपुर। एक गांव में रहने वाले दलित व्यक्ति के ऊपर उसी गांव के ओबीसी वर्ग के व्यक्ति ने मैला फेंक दिया। जब ये बात पंचों तक पहुंची तो पंचों ने तुगलकी फरमान सुनाते हुए उस दलित व्यक्ति के ऊपर ही ₹600 का जुर्माना लगा दिया इसके बाद मामला थाने पहुंचा और उक्त मामले में FIR दर्ज की गई है।
छतरपुर के महाराजपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत विकौरा में रामकृपाल पटेल और देशराज अहिरवार के बीच हुआ मजाक इतना बढ़ गया कि मामला थाने तक जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि पंचायत की ओर से नाली निर्माण कार्य चल रहा था उसमें देशराज अहिरवार और काफी लोग कार्य कर रहे थे। देशराज अहिरवार ने रामकृपाल पटेल के ऊपर गिरीश और सीमेंट फेंक दिया। रामकृपाल ने मना किया कि वह हंसी मजाक ना करो, वह नहा कर अपने घर जा रहा था। इसी बी रामकृपाल पटेल को गुस्सा आया और उसने मनुष्य का मैला देशराज अहिरवार के ऊपर फेंक दिया।
यह मामला 21 जुलाई के दोपहर 12:00 बजे का है। 22 तारीख को देशराज अहिरवार थाने पहुंचे। खजुराहो एसडीओपी श्री मनमोहन सिंह बघेल को जैसे ही जानकारी मिली तत्परता से वह महाराजपुर थाने आए और मामले को संज्ञान में लिया। महाराजपुर टीआई संदीप दीक्षित ने FIR दर्ज की। वहीं, आरोपी की तलाश जारी है। IBC24 से अभिषेक सिंह सेंगर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
भारत के साथ अपनाए गए दृष्टि पत्र को पूरी तरह…
7 hours agoमप्र : विवादित स्थल पर जाने की कोशिश करने पर…
9 hours ago