Groom Reaches Hospital after Suhagraat due to Bird do this

Groom Reaches Hospital after Suhagraat: सुहागरात के दूसरे दिन बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचा दूल्हा, समझ रहा था बेचारी, पहली ही रात में पड़ गई भारी

Groom Reaches Hospital after Suhagraat: सुहागरात के दूसरे दिन बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचा दूल्हा, समझ रहा था बेचारी, पहली ही रात में पड़ गई भारी

Edited By :   |  

Reported By: Abhishek Singh sengar

Modified Date: December 17, 2024 / 02:51 PM IST
,
Published Date: December 17, 2024 2:51 pm IST

छतरपुर: Groom Reaches Hospital after Suhagraat जिले के नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम कुलवारा में 11 दिसंबर 2024 को रामजानकी मंदिर में चरखारी के महोबा उत्तर प्रदेश की खुशी नाम की लड़की की शादी हुई थी। 12 दिसंबर की रात सुहागरात की रात जब दूल्हा-दुल्हन कमरे के अंदर थे और रस्में निभा रहे थे। इस दौरान दुल्हन के द्वारा दूल्हे को दूध पिलाते समय दूध में जहरीला पदार्थ डालकर देर दे दिया गया। इस घटना के बाद दूल्हे के परिवार में हड़कंप मच गया।

Read More: SBI Clerk Recruitment: बैंक में नौकरी करने का सुनहरा मौका, SBI ने निकाली बंपर भर्ती, उम्मीदवार इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन

Groom Reaches Hospital after Suhagraat वहीं इस घटना के बाद दूल्हा कमरे में बेहोश हो गया। सुबह जब परिवार के सदस्यों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। होश में आने के बाद दूल्हें ने पूरी आपबीती परिवार वालों को बताई और कहा दुल्हन 8 से 10 लाख के जेवर और 25000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई। वहीं दूल्हे का कहना है कि, शादी कराने के लिए गांव के ही सुखाई महराज ने 1 लाख 60 हजार रुपए भी लिए।

Read More: Rupee At All-Time Low: रिकॉर्ड व्यापार घाटे के बीच अब हांफने लगा रुपया, भारतीय करेंसी में इतनी गिरावट, जानिए क्या है वजह?

वहीं बेहोशी की हालत में देख दूल्हे के परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर आए, जहां इलाज के बाद 13 तारीख को दूल्हा होश में आता है और आप बीती बताता है। दूल्हे राजदीप रावत पिता अशोक रावत के परिवार ने नौगांव थाने में आवेदन दिया है। दूल्हे का कहना है कि, पुलिस दुल्हन को पकड़ने एवं मामले की जांच नहीं कर रही है।

Read More: Kawasi Lakhma in CG Vidhan Sabha: ‘…तो क्या मैं पाकिस्तान से आया हूं?’ अजय चंद्राकर ने ऐसा क्या पूछ लिया कि कवासी लखमा ने कह दी ये बात, बीच-बचाव में आए स्पीकर रमन सिंह

FAQ Section:

दूल्हे को बेहोश करने के बाद दुल्हन ने क्या किया?

दुल्हन ने सुहागरात के दौरान दूल्हे को दूध पिलाते समय उसमें जहरीला पदार्थ मिला दिया, जिससे दूल्हा बेहोश हो गया और वह 8-10 लाख के जेवर और 25,000 रुपए नगद लेकर फरार हो गई।

दूल्हे ने किसे आरोपी बताया और किसे जिम्मेदार ठहराया?

दूल्हे ने आरोप लगाया कि उसकी शादी कराने वाले गांव के सुखाई महराज ने 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे, और वह भी इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

दूल्हे के होश में आने के बाद क्या हुआ?

दूल्हे के होश में आने के बाद उसने अपने परिवार वालों को पूरी घटना बताई और कहा कि दुल्हन के द्वारा किए गए अपराध की जानकारी दी।

दूल्हे के परिवार ने पुलिस से क्या मांग की है?

दूल्हे के परिवार ने पुलिस से दुल्हन को पकड़ने और मामले की उचित जांच की मांग की है, लेकिन दूल्हे का कहना है कि पुलिस अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।

दूल्हे का इलाज कहाँ हुआ और कब होश आया?

दूल्हे को बेहोश होने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ इलाज के बाद 13 दिसंबर को होश आया और उसने पूरी घटना बताई।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers