Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर: Fire Broke Out in Running Train देश के अलग-अलग राज्यों से इन दिनों ट्रेस हादसे की खबरें लगातार सामने आ रही है। वहीं, कुछ जगहों से ट्रेन पलटाने की साजिश रचने की भी खबरें सामने आई है। लेकिन इस बीच मध्यप्रदेश के छतरपुर से ट्रेन की कोच में आग लगने की खबर सामने आ रही है। कोच में आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने चेन खींचकर ट्रेन को रोका गया। हालांकि समय रहते रेल प्रबंधन ने आग पर काबू पा लिया था। फिलहाल ट्रेन अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई है।
Fire Broke Out in Running Train मिली जानकारी के अनुसार कुरुक्षेत्र से खजुराहो आने वाली ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ईशानगर स्टेशन के पास D5 कोच से अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते धुआं आग में तब्दील हो गया है और यात्रियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि यात्रियों ने समझदारी दिखाते हुए ट्रेन की चेन खींचकर रोक दी और रेल प्रबंधन को मामले की सूचना दी। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये घटना क्यों हुई।
What is River Linking Project : 160 साल पहले का…
15 hours agoबहला फुसला कर लड़की को बैठाया मैजिक में.. फिर चलती…
15 hours ago