FIR Against Dhirendra Shastri Brother: छतरपुर। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई पर FIR दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सालिक राम पर मारपीट का आरोप लगाया गया था। ये बात भी समाने आई थी की शिकायत के बावजूद उनपर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। वहीं, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब जाकर FIR दर्ज की गई है।
बता दें कि सालिक राम ने महिलाओं और बुजुर्ग के साथ मारपीट की थी। वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर पुलिस ने 3 लोगों पर नामजद FIR दर्ज किया है। वहीं, जांच के बाद वीडियो में दिख रहे अन्य लोगों के नाम भी शामिल करने की बात कही है।
यह पहली बार नहीं हुआ है जब ऐसा कोई मामला सामने आया हो, इससे पहले भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई सालिक राम पर टोलकर्मी के साथ मारपीट करने और गढ़ा गांव में दलित परिवार की शादी में भी फायरिंग कर चुके हैं। उस वक्त फायरिंग के मामले के बाद हाईकोर्ट ने सालिक राम को जमानत पर रिहा कर दिया था।
Morena Crime News : लापता युवक का नहर में मिला…
9 hours ago