Chhatarpur news: छतरपुर। छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र के बम्होरी गांव स्थित केल नदी में एक युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। अचानक नदी में युवक का शव देख ग्रामीण डर गए और उन्होंने इस बात की सूचना तुरंत थाने में दी। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए शव को अस्पताल भेज दिया है।
Chhatarpur news: ऐसा माना जा रहा है कि 3-4 दिन पूर्व हुई तेज बारिश होने के दौरान बम्होरी गांव के पास नदी का पुल पार कर रहे तीन युवक बह गए थे। जिनमें से दो को बचा लिया गया था लेकिन एक युवक का पता नहीं लग सका था। अंदेशा जताया जा रहा है कि यह उसी तीसरे युवक का शव हो सकता है। हालांकि इस बात की पुष्टि अभी हुई नहीं है।
ये भी पढ़ें- भाजपा नेताओं का दारू पार्टी का वीडियो वायरल, कैबिनेट में दर्जा प्राप्त है मंत्री
ये भी पढ़ें- कौन हैं पसमांदा मुसलमान, जिनका किया जा रहा शोषण, पीएम मोदी ने अपने संबोधन में किया जिक्र
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें