Hasna Mana Hai? अधिकारियों के सामने हंसना मना है? जनसुनवाई के दौरान हंसने पर अपर कलेक्टर ने अधिकारी को थमाया नोटिस

CHP Upper Collector Issue notice | अधिकारियों के सामने हंसना मना है? जनसुनवाई के दौरान हंसने पर अपर कलेक्टर ने अधिकारी को थमाया नोटिस

छतरपुर: CHP Upper Collector Issue notice ‘अजब है MP गजब है MP’ ये तो आपने सुना ही होगा। इतना ही नहीं आपने मध्यप्रदेश के अधिकारियों के अजब-गजब के कारनामों के बारे में भी सुना ही होगा। ऐसा ही एक मामला इन दिनों छतरपुर से सामने आया है, जहां जनसुनवाई के दौरान हंसने पर अधिकारी को नोटिस थमा दिया गया है। अपर कलेक्टर ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा और कर्रवाई करने की बात कही है।

Read More: Swara Bhaskar Husband News: मौलाना सज्जाद नोमानी की ख़िदमत में पति फहद के साथ हाज़िर हुईं स्वरा भास्कर, सोशल मीडिया पर जमकर हुईं ट्रोल, जानिए कौन हैं ये मौलाना

CHP Upper Collector Issue notice दरअसल छतरपुर जिला पंचायत में 29 अक्टूबर को जनसुनवाई का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला के आला अधिकारी मौजूद थे। वहीं, इस दौरान नोडल अधिकारी के के तिवारी ने हंस दिया जो अपर कलेक्टर साहब को बुरी लग गई और उन्होंने नोटिस जारी कर दिया। नोटिस में अपर कलेक्टर ने मिलिंद नागदवे ने लिखा कि जनसुनवाई के दौरान आप हंस रहे थे। आपका हंसना अनुशासन हीनता है, इसलिए आप अपनी इस अनुशासन हीनता के नोटिस का जबाव दीजिए नहीं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है।

Read More: Sexy Video: कैमरा चालू कर कपड़े बदलने लगी देसी भाभी, सेक्सी अदाओं पर फिदा हुए लड़के, वायरल हुआ वीडियो

जनसुनवाई के दौरान हंसने को लेकर केके तिवारी को 30 अक्टूबर को जारी किया गया था और 4 नवंबर तक प्रस्तुत होकर जवाब देने के लिए कहा गया है। फिलहाल ये लेटर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Read More: मणिपुर में अब बड़े एक्शन की तैयारी? नागपुर पहुंचने के बाद भी अमित शाह ने रद्द कर दी 4 सभाएं, अचानक लौटे दिल्ली

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो