Water filled in Jatashankar temple

भारी बारिश से मंदिर में घुसा पानी, एमपी का केदारनाथ हुआ जलमग्न, मनमोहक नजारा देखने पहुंच रहे सैलानी

Water filled in Jatashankar temple प्रदेश: छतरपुर में जटाशंकर मंदिर में भारी बारिश के बाद बारिश का पानी मंदिर में घुस गया।

Edited By :  
Modified Date: July 16, 2023 / 12:14 PM IST
,
Published Date: July 16, 2023 12:14 pm IST

Water filled in Jatashankar temple: छतरपुर। मध्य प्रदेश में इस वक्त जोरदार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार बारिश से लोग परेशान है। लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले भी उफान पर है। अति बारिश और वज्रपात से ग्रामीण इलाकों में परेशानी बढ़ रही है। मौसम विभाग ने आज रविवार को भी 20 से अधिक जिलों में अति बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। तो उधर छतरपुर का केदारनाथ कहा जाने वाला श्री जटाशंकर धाम में बारिश के बाद अलग ही नजारा देखने को मिला।

Water filled in Jatashankar temple: छतरपुर के जटाशंकर धाम में मूसलाधार बारिश होने से यह धार्मिक स्थल जलमग्न हो गया है। बारिश इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ही पानी ने पूरी जगह को अपनी आगोश में ले लिया। बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम में भारी संख्या में शिव भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचे हुए थे, लेकिन इस दौरान तेज बारिश हुई और बारिश का पानी सीढ़ियों सहित पूरे मंदिर परिसर में भर गया। जिससे भक्त इधर उधर छिपते नजर आए। वही मंदिर के ऊपर स्थित पहाड़ी से जल की धारा इतनी तेज थी कि भक्तों में हड़कंप मचा हुआ था।

Water filled in Jatashankar temple: गनीमत यह रही कि कोई अनहोनी या भक्त पानी के तेज बहाव की चपेट में नहीं आया। छतरपुर में जटाशंकर मंदिर में भारी बारिश के बाद बारिश का पानी मंदिर में घुस गया। श्री जटाशंकर धाम में शनिवार को एक बार फिर से जोरदार बारिश हुई जिसके चलते श्री जटाशंकर धाम में जगह-जगह से झरने भी बहते दिखाई दिए। इतना ही नहीं गोमुख से भी एक बहुत बड़ा झरना निकलता है। यहां पर सैलानी इन दृश्यों का बहुत आनंद लेते हैं।

ये भी पढ़ें- नर्सेस की हड़ताल खत्म, काम पर लौटी वापस, सरकार और संघ के बीच बनी सहमति

ये भी पढ़ें- देवर को भाभी के बारे में पता चली ऐसी बात, फिर कमरे में शख्स ने खेला खूनी खेल, जानें पूरा माजरा

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers