छतरपुर। मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले से एक दुखद मामला सामने आया है, जहां पुराने कुएं की सफाई करने के दौरान दम घुटने से 4 लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ये सभी सालों से बंद कुएं की सफाई करने उतरे थे।
यह पूरी घटना गड़ीमलहरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्राहा की बताई जा रही है, जहां पुराने कुएं की सफाई करने उतरे एक ही परिवार के लोग 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, मृतकों में एक अन्य व्यक्ति भी शामिल है। फिलहाल जिला अस्पताल में चारों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। आस पास के लोगों का कहना है कि घर के भीतर बने पुराने कुएं में चार लोग हथौड़ी निकालने के लिए उतरे थे। कुएं में जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था। जिससे उनकी मौत हो गई।
बता दें कि ये पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कुएं में उतरने से कई लोगों की मौत हुई है। कुछ महीने पहले ही एमपी के कटनी में एक कुएं में जहरीली गैस का ऐसा रिसाव हुआ कि इसमें उतरने वाले चार लोगों की एक के बाद एक मौत हो गई थी। वहीं, छत्तीसगढ़ के कोरबा और सक्ती जिले में भी नौ लोगों की मौत हुई थी। इसके अलावा जांजगीर चांपा में भी जहरीली गैस की चपेट में आने से कुएं में उतरे पांच लोगों की मौत हो गई थी।
Income Tax Raid in Bhopal : राजधानी में IT का…
47 mins ago