Reported By: Anshul Mukati
,इंदौर: विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए का चूना लगाया। मुंबई से ठगी की घटना को अंजाम देकर इंदौर की एक होटल में छुपकर फरारी काट रहे पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब पति- पत्नी से पूछताछ करने में जुटी है।
ऑफिस बंद कर छूपे थे इंदौर में
इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने सूचना मिलने के आधार पर एक होटल से पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। आरोपी पति विक्की जोसब और उसकी पत्नी लीना जोसब ने मुंबई में तकरीबन 200 से अधिक बच्चों से एक-एक लाख लेकर 1 करोड़ से अधिक की राशि को हड़प कर मुम्बई से भाग निकले थे और अपना ऑफिस बंद करके इंदौर में एक होटल में छुपे थे, मुम्बई के एक थाने में पुलिस ने पति-पत्नी के खिलाफ 420 की धारा में एफआईआर दर्ज की थी जब से ही पति- पत्नी मुंबई से फरार थे।
इंदौर में द्वारकापुरी क्षेत्र में एक होटल में छुपे बैठे इन आरोपीयों ने बड़े ही शातिर तरीके से विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर इतनी बड़ी राशि 200 से अधिक बच्चों से ली थी और अपना ऑफिस बंद कर भाग निकले थे। अन्नपूर्णा पुलिस ने सूचना मिलने के बाद दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है।
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
4 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
7 hours ago