Mp: Chauhan praises officer who took daughter in baby career bag

गोद में बेटी, हाथ में वायरलेस, साथ में सीएम की सुरक्षा.. जब DSP मोनिका सिंह ने किया सैल्यूट, तो जज्बे के कायल हो गए मुख्यमंत्री

Mp: Chauhan praises officer who took daughter in baby career bag मप्र : बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी करने वाली अधिकारी की चौहान ने की तारीफ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: October 21, 2021 11:33 am IST

Officer who took daughter career bag Mp: भोपाल, 20 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अलीराजपुर के हेलीपैड पर अपनी बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी कर रही एक महिला पुलिस अधिकारी का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया और कार्य के प्रति उनके समर्पण की सराहना की।

पढ़ें- कैमरे की लाइट पड़ते ही शर्मिंदा हो गईं ये एक्ट्रेस.. कैद हो गया जो नहीं होना था

चौहान ने महिला अधिकारी का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘अलीराजपुर यात्रा के दौरान मैंने देखा कि उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) मोनिका सिंह अपनी डेढ़ वर्ष की बेटी को बेबी कैरियर बैग में लिए ड्यूटी पर तैनात थीं। अपने कर्तव्य के प्रति उनका यह समर्पण अभिनंदनीय है।’’

पढ़ें- sarkari naukari, FCI में कई पदों पर भर्तियां, 8वीं पास के लिए गोल्डन चांस.. 64 हजार तक मिलेगा वेतन

उन्होंने लिखा, ‘‘मध्य प्रदेश को आप पर गर्व है। मैं उन्हें अपनी शुभकामनाएं और लाडली बिटिया को आशीर्वाद देता हूं।’’

पढ़ें- दो बम विस्फोट की चपेट में आई यहां की सेना की बस, 13 की मौत, कई घायल.. बढ़ सकता है मौत का आंकड़ा

इस पर, कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुआ कहा

पढ़ें- नहीं रहे पूर्व विधायक नानालाल पाटीदार, 88 वर्ष की उम्र में निधन, सीएम शिवराज ने जताया शोक

‘‘शिवराज जी यह तो आपकी सरकार का नाकारापन है जो उक्त अधिकारी बहन को अपनी डेढ़ वर्ष की मासूम बेटी के साथ हेलीपैड पर फील्ड में धूप में ड्यूटी करनी पड़ रही है। इनकी तो कार्यालय में तैनाती होनी चाहिये।’’

 

 
Flowers