mp municipal election results: गिनती खत्म होते तक यहां नो-एंट्री

mp municipal election results: गिनती खत्म होते तक यहां नो-एंट्री, मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

mp municipal election results: गिनती खत्म होते तक यहां नो-एंट्री, मतगणना को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:53 PM IST, Published Date : July 17, 2022/9:20 am IST

mp municipal election results: भोपाल। मध्य प्रदेश में आज ‘शहर सरकार’ की तस्वीर आज क्लीयर हो जाएगी। प्रदेश की 11 नगर निगम में मेयर और पार्षदों के लिए काउंटिंग सुबह 9 बजे से शुरू हो गई है। वहीं लोगों की परेशानी न हो जिसे देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव  किया गया हैं। जिसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी करते हुए कहा है कि ये रूट सुबह 6 बजे से गिनती खत्म होने तक नो-एंट्री रहेगी। बता दें कि 11 निगमों में शहरों की सरकार चुनने के लिए 6 जुलाई को वोट डाले गए थे।

ये भी पढ़ें- चाची से रेप की कोशिश, विरोध करने पर रेत दिया गला, मौत

मतगणना को लेकर ट्रैफिक डाइवर्जन प्लान जारी

mp municipal election results: यातायात पुलिस ने लोगों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया। साथ ही मतगणना में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग जेल मुख्यालय मैदान में की जाएगी। वोटों की गिनती के चलते पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे तक और शब्बन चौराहे से पुरानी जेल के बीच का रास्ता सुबह 6 बजे से गिनती खत्म होने तक बंद रहेगा। इसके चलते लोगों को परेशानी न हो, इसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान जारी किया है।

ये भी पढ़ें- रेड सिग्नल तोड़ने वालों को रोकेगी करीना कपूर! ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पुलिस ने निकाला ये उपाय

इन रास्तों से जाने से बचें

mp municipal election results: अरेरा हिल्स और होशंगाबाद रोड तरफ जाने वाले वाहन मालवीय नगर तिराहा, पत्रकार भवन तिराहा, बिड़ला मंदिर के सामने से एमपी नगर और पत्रकार भवन तिराहे से 74 बंगला होकर अंकुर स्कूल तिराहा होकर आ-जा सकेंगे। वल्लभ भवन रोटरी, अरेरा एक्सचेंज तिराहा से कोर्ट चौराहा, जेल मुख्यालय की ओर सामान्य यातायात प्रतिबंधित रहेगा। अरेरा एक्सचेंज तिराहा, व्यापमं चौराहा, वल्लभ भवन रोटरी, डीबी सिटी रोटरी से जहांगीराबाद और पुराने शहर की तरफ जाने वाला ट्रैफिक मैदा मिल रोड, जिंसी धर्मकांटा होकर आवागमन कर सकेगा।

ये भी पढ़ें- आज सीएम हाउस में होगी विधायक दल की बैठक, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर होगी चर्चा

मतगणना करने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था

mp municipal election results: मतगणना में लगे अधिकारियों और कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग जेल मुख्यालय मैदान में की जाएगी। प्रत्याशियों के वाहन जेल मुख्यालय रोटरी से इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, बैंक ऑमहाराष्ट्र वाली रोड पर पार्क किए जाएंगे। पुराने पुलिस कंट्रोल रूम तिराहे से मतगणना स्थल आने वाले अफसरों के वाहन लाल परेड मैदान और एमएलए रेस्ट हाउस वाली रोड किनारे पार्क किए जाएंगे। इस दौरान किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात के हेल्पलाइन नंबर 0755- 2677340 और 2443850 पर संपर्क किया जा सकता है।

खबरे और भी हैं : IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें