Todays traffic diversion: भोपाल। आज मंगलवार मोहर्रम को ध्यान में रखते हुए ट्रफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस ने व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रूट डाइवर्जन प्लान जारी किया है। पुलिस के मुताबिक आज वीआईपी रोड पर ज्यादा ट्रैफिक रहेगा। इसके साथ ही कर्बला, रेतघाट पॉलिटेक्निक, मोती मस्जिद, पीरगेट, इमामी गेट, रॉयल मार्केट, जीएडी चौराहा, भोपाल टॉकीज तक जाने वाले रास्तों पर भी ट्रैफिक का दबाव रहेगा। ट्रैफिक जाम में फंसकर लोगों का समय बर्बाद ना हो इसीलिए पुलिस ने डायवर्जन रूट प्लान जारी किया है। इसके अलावा राजधानी भोपाल के इन सभी रास्तों पर भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह से बंद रहेगी।
ये भी पढ़ें- ब्रेक के बाद फिर से शुरू होगा बारिश का सिलसिला, जमकर बरसेंगे बदरा, तरबतर होगा प्रदेश
Todays traffic diversion: नए शहर से सीहोर-इंदौर की ओर जाने वाले लोग डिपो चौराहे से नीलबड़, रातीबढ़ होते हुए अपनी मंजिल तक जा सकेंगे। नए शहर से गांधी नगर एयरपोर्ट की ओर जाने वाले लोग अयोध्या बाईपास रोड होते हुए जा सकेंगे। इन रास्तों से जाकर बिना जाम में फंसे समय बचाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में अब तक 14,081 लोगों की मौत, 24 घंटे में आए इतने नए मामले, राजधानी में सबसे ज्यादा केस
Todays traffic diversion: इस दौरान इमरजेंसी वाहनों को प्राथमिकता से निकाला जाएगा। एंबुलेंस, मरीजों, डॉक्टरों और दूसरे मेडिकल स्टाफ के आने-जाने पर कोई रोक नहीं रहेगी। पुलिस इस सभी वाहनों का विशेष ध्यान रखेगी। जुलूस कहां पर है और कितनी भीड़ है। इस आधार पर पुलिस रास्तों को आंशिक या पूरी तरह से डायवर्ट करेगी। कोशिश रहेगी कि सभी रास्ते सुचारू रूप से चलते रहें। लेकिन भोपाल के पुराने अनुभवों को देखें तो दिन में 3-4 घंटे के लिए कई रास्तों को बंद करना पड़ सकता है। इनमें वीआईपी रोड और रॉयल मार्केट वाला रोड भी शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- अब नजर नहीं आएंगे सड़कों पर टोल प्लाजा, FASTag की भी नहीं होगी जरुरत, टोल वसूली के लिए उठाये जा रहे नए कदम
Todays traffic diversion: आज मोहर्रम के चलते ट्रैफिक का सबसे ज्यादा दबाव रहेगा। सुबह से अलग-अलग जगहों से ताजिए उठने शुरू हो गए है। सभी ताजिए पीरगेट पर इकट्ठे होकर इमामबाड़ा जाएंगे। उसके बाद वापस पीरगेट, रॉयल मार्केट, मोती मस्जिद होते हुए कर्बला पर पंहुचेंगे। यह जुलूस शाम तक निकलता है। इस वजह से जरूरत पड़ने पर वीआईपी रोड और रॉयल मार्केट वाला रोड भी कई बार बंद करना पड़ सकता है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
4 hours agoमप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
5 hours ago