भोपाल, एक फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शनिवार को बताया कि केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने रीवा जिले में सफेद बाघ प्रजनन केंद्र स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
शुक्ला ने कहा कि गोविंदगढ़ की परियोजना, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के दृष्टिकोण के प्रति मध्यप्रदेश सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उन्होंने बताया कि सरकार मध्यप्रदेश को वन्यजीव संरक्षण के लिए एक आदर्श राज्य बनाने का प्रयास कर रही है और रीवा जिले में प्रस्तावित सफेद बाघ प्रजनन केंद्र के लिए केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की मंजूरी मिलना इस दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
शुक्ला ने बताया कि केंद्र सफेद बाघों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और उनकी संख्या बढ़ाएगा।
भाषा प्रीति संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)