CBSE 10th and 12th Board : भोपाल/रायपुर। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ में 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। वहीं कल से दसवीं की परीक्षा शुरू होगी। बता दें कि कोरोना के कारण इस साल 2 टर्म में परीक्षाएं हो रहीं हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी है। अगले सत्र से 2 टर्म को हटाया जाएगा। 2 टर्म की जगह पूर्व की तरह ही परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
वहीं मध्य प्रदेश में CBSE बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा आज से शुरू हो गई है। भोपाल में करीब 15 हजार स्टूडेंट्स शामिल होंगे। सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक पेपर पेपर होगा। 10वीं के 8 हजार और 12वीं के 7 हजार स्टूडेंट्स पेपर देंगे।