Reported By: Atul Tiwari
,CBI in BRD Nursing College : नर्मदापुरम। प्रदेश में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच जारी है। नर्मदापुरम में भी आज बीआरडी नर्सिंग कॉलेज में न्यायालय के आदेश पर सुटेवल कॉलेज की जांच जारी है। सीबीआई की टीम ने आज मजिस्ट्रेट के साथ बीआरडी कॉलेज के दस्तावेज खंगाले जा रहे है जांच कब तक चलेगी अभी सीबीआई की अधिकारी बताने को तैयार नही है।
CBI in BRD Nursing College : वहीं बीआरडी कॉलेज की नर्सिग ट्रेनिंग के द्वारा इटारसी के निजी अस्पताल में ट्रेनिग दी जाती थी उसकी भी जांच करने सीबीआई की टीम इटारसी स्थित अस्पताल में पहुंची। बता दें कि नर्मदापुरम के समीपस्थ ग्राम पवारखेड़ा में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज है इसकी भी जांच करने सीबीआई की टीम पहुंची है टीम में मजिस्ट्रेट सहित नायब तहसीलदार भी मौके पर मौजूद है।
आपको बता दें कि बीआरडी कॉलेज एमपी के एक बड़े अधिकारी के बेटे का इंस्टीट्यूट है। जांच में बीआरडी नर्सिंग कॉलेज कितना खरा उतरता है यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। अभी न्यायालय के आदेश पर जांच जारी है।
मप्र : खातों में सेंध लगाकर खरीदे महंगे फोन और…
4 hours agoMP News : बीजेपी पूर्व विधायक के घर पर IT…
6 hours ago