CBI inspector probing nursing scam arrested for taking bribe

MP News : अपराध पर लगाम लगाने वाला खुद बना रिश्वतखोर, नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहा CBI निरीक्षक गिरफ्तार, इस चीज के लिए मांग रहा था पैसे

नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहा CBI निरीक्षक गिरफ्तार, CBI inspector probing nursing scam arrested for taking bribe

Edited By :  
Modified Date: May 20, 2024 / 12:41 AM IST
,
Published Date: May 19, 2024 11:38 pm IST

भोपालः CBI inspector arrested अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनी सीबीआई के अफसर अब खुद ही गलत काम कर रहे हैं। इसकी बानगी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिली। यहां नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक राहुल राज रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। इसके साथ ही रिश्वत दे रहे मलय कॉलेज ऑफ़ नर्शिंग भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडियेटर सचिन जैन को भी दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में 10 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया गया हैं, इसमें एक महिला समेत एमपी पुलिस के दो और सीबीआई के 04 अधिकारी शामिल है।

Read More : Sexy Video : मौसम बदलते ही खुद को नहीं रोक पाई देसी भाभी, छत पर दिखाई सेक्सी अदाएं, वीडियो देखकर आप भी हो जाएंगे मदहोश 

CBI inspector arrested मिली जानकारी के अनुसार भोपाल प्रोफ़ेसर कॉलोनी स्थित निवास सीबीआई निरीक्षक राहुल राज रिपोर्ट सही देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। इसकी भनक अधिकारियों को लग गई। इसके बाद मौके पर दबिश देकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत दे रहे मलय कॉलेज ऑफ़ नर्शिंग भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडियेटर सचिन जैन भी पकड़ा गया है। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हज़ार नगद रुपए और 100-100 ग्राम सोने के दो बिस्कुट भी मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद भोपाल कोर्ट के सीबीआई विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में सभी को पेश किया गया, जिसके बाद सभी को 29 मई तक पीआर पर भेज दिया गया है।

Read More : Honeymoon before marriage: शादी से पहले युवक ने किशोरी संग मनाई सुहागरात, सगाई के बाद किया बड़ा कांड 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो