भोपालः CBI inspector arrested अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए बनी सीबीआई के अफसर अब खुद ही गलत काम कर रहे हैं। इसकी बानगी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देखने को मिली। यहां नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई निरीक्षक राहुल राज रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार हुआ है। इसके साथ ही रिश्वत दे रहे मलय कॉलेज ऑफ़ नर्शिंग भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडियेटर सचिन जैन को भी दिल्ली से आई एक विशेष टीम ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि इस मामले में 10 से ज्यादा लोगो को गिरफ्तार किया गया हैं, इसमें एक महिला समेत एमपी पुलिस के दो और सीबीआई के 04 अधिकारी शामिल है।
CBI inspector arrested मिली जानकारी के अनुसार भोपाल प्रोफ़ेसर कॉलोनी स्थित निवास सीबीआई निरीक्षक राहुल राज रिपोर्ट सही देने के नाम पर रिश्वत ले रहे थे। इसकी भनक अधिकारियों को लग गई। इसके बाद मौके पर दबिश देकर उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत दे रहे मलय कॉलेज ऑफ़ नर्शिंग भोपाल के चेयरमैन अनिल भास्करन और प्रिंसिपल सूना अनिल भास्करन और एक मीडियेटर सचिन जैन भी पकड़ा गया है। राहुल राज के घर से तलाशी में 7 लाख 88 हज़ार नगद रुपए और 100-100 ग्राम सोने के दो बिस्कुट भी मिले हैं। गिरफ्तारी के बाद भोपाल कोर्ट के सीबीआई विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार शर्मा की कोर्ट में सभी को पेश किया गया, जिसके बाद सभी को 29 मई तक पीआर पर भेज दिया गया है।
MP Crime News: दामाद ने अपनी ही सास के साथ…
4 hours ago