MP corona update: भोपाल। मध्यप्रदेश में चुनावी सीजन चल रहा है। इसी बाच कोरोना संक्रमित भी बढ़ने लगे है। मरीजों के बढ़ते मामलों नें फिर चिंता बढ़ा दी है। आज 113 कोरोना मरीज मिले है। जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 45 हजार 402 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी मृत्यु दर्ज नहीं की गई है। इसके अलावा अब तक हुई 10 हजार 745 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें- स्कूल में गिर पड़ा भारी भरकम पेड़, चारों ओर मच गई चीख पुकार
MP corona update: इसी बीच मध्यप्रदेश में आज 103 मरीज डिस्चार्ज हुए है। जिसके बाद 10 लाख 33 हजार 869 मरीज स्वस्थ्य हुए है। इसी के साथ एक्टिव मरीजों की संख्य 788 हो गई है। भोपाल में 21, इंदौर में 53, जबलपुर में 11, खंडवा में 05, सीहोर में 04, ग्वालियर में 03, होशंगाबाद, नरसिंहपुर और रतलाम में 2- 2, बुरहानपुर, गुना, मुरैना, रायसेन, राजगढ़, उज्जैन, डिंडोरी और सिंगरौली में 1- 1 संक्रमित मिले है।
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh के Schools में आज ‘Bag less Day’ | स्कूलों में आज होंगे Extra Activities
MP corona update: मध्य प्रदेश में फिर से मंडरा रहा कोरोना के खतरे को देखते हुए सरकार लगातार जनता से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है। एमपी में संक्रमण दर 1.56% पहुंच गई है। इसी के साथ रिकवरी रेट 98.90% हो गई है। 768 कोरोना के मरीज होम आइसोलेटेड है। वैक्सीनेशन की बात की जाए तो आज 32 हजार 259 लोगों को लगी वैक्सीन है। जिसके बाद अब तक 12 करोड़ 07 लाख 43 हजार 238 लोग वैक्सीनेटेड हो चुके है।
खबरे और भी हैं: https://news.google.com/publications/CAAiEDmw7TrHss0psmg14kwgCkgqFAgKIhA5sO06x7LNKbJoNeJMIApI?hl=hi&gl=IN&ceid=IN:hi
Indore Crime News : नाबालिग को अगवा कर बेचा, खरीदने…
11 hours agoSex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था…
12 hours agoमप्र : शादी के नाम पर नाबालिग लड़की को 1.80…
12 hours ago