नाबालिग बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव मेें घूमाने के मामले में 6 ​महिलाओं पर मामला दर्ज, इंद्रदेव को प्रसन्न करने किया था ऐसा |Case registered against 6 women for roaming around the village after stripping minor girls

नाबालिग बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव मेें घूमाने के मामले में 6 ​महिलाओं पर मामला दर्ज, इंद्रदेव को प्रसन्न करने किया था ऐसा

नाबालिग बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव मेें घूमाने के मामले में 6 ​महिलाओं पर मामला दर्ज! Case registered against 6 women for roaming around the village after stripping minor girls

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 PM IST
,
Published Date: September 10, 2021 8:04 pm IST

दमोह: नाबालिग बच्चियों को निर्वस्त्र कर गांव मेें घूमाने के मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के हस्तक्षेप के बाद ऐसी शर्मनाक करतूत करने वाली महिलाओं के खिलाफ कार्रवाई हुई है। पुलिस ने 6 महिलाओं पर मामला दर्ज किया है। मामले में जबेरा थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

Read More: सरकारी कर्मचारियों के लिए फरमान! 15 सितंबर तक लगवाएं वैक्सीन, वरना…, इस राज्य की सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बता दें कि बीते दिनों जबेरा तहसील के अमदर गांव में लंबे समय से पानी नहीं गिरने के कारण महिलाओं ने एकत्रित होकर करीब आधा दर्जन नाबालिक बच्चियों को पूरी तरह से नग्न कर गांव मे घुमाया था।

Read More: ‘परेशान हो गई हूं, वर्क फ्रॉम होम खत्म कर इनको ऑफिस बुलाओ’ ऐसा क्या करता था पति कि पत्नी ने बॉस को मेल कर कही ये बात

वहीं, IBC24 में खबर प्रसारित किए जाने के बाद राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कलेक्टर से जवाब मांगा था, साथ ही दोषियों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया था।

Read More: IIMC ने सैन्य अधिकारियों के लिए किया मीडिया संचार पाठ्यक्रम का आयोजन, रिटायर्ड मेजर जनरल कटोच बोले- साइकोलॉजिकल वॉरफेयर’ से सचेत रहने की जरुरत

 
Flowers