RGPV Ragging News: भोपाल। राजधानी भोपाल में अभी तक गैंग वार के मामले सामने आते है लेकिन एक गंभीर मामला सामना आया है। राजधानी भोपाल के RGVP (राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय) के यूआइटी परिसर में छात्रों के बीच रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक इससे पहले ही दोनों गुटों में तनातनी चल रही है लेकिन ये विवाद बढ़ता ही चला गया।
RGPV Ragging News: यूनिवर्सिटी ने हुई मारपीट के मामले को रैगिंग माना जा रहा है। इस मामले में 20 छात्रों को नोटिस भेजा गया है। इस मामले में पीड़ित छात्रों ने UGC एंटी रैगिंग हेल्पलाइन में शिकायत की थी। शिकायत के बाद RGVP ने आरोपी छात्रों को नोटिस भेजा है। इस नेटिस का जवाब छात्रों को 27 दिसम्बर को उपस्थित होकर देना होगा।
RGPV Ragging News: छात्रों के बीच ये झड़प आरजीवी कैंपस के अंदर ही हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पेपर देने आए छात्रों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर झड़प हुई थी। जिसके बाद मारपीट के मामले को लेकर पीड़ित छात्रों के साथ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने थाने पर हंगामा भी किया था।
ये भी पढ़ें- Shivraj Fulfilled BJP Worker Resolution: बीजेपी कार्यकर्ता का ये संकल्प हुआ पूरा, शिवराज ने अपने हाथों से पहनाए जूते
ये भी पढ़ें- Bhopal To Ayodhya Special Train: श्रद्धालुओं को लिए खुशखबरी, भोपाल से अयोध्या के लिए चलाई जाएगी स्पेशल ट्रेन
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
6 hours agoअदालत ने भोपाल गैस त्रासदी में जीवित बचे लोगों के…
12 hours ago