Case filed against Amazon directors for selling hemp online

ऑनलाइन गांजा बेचने का आरोप, अमेजन के डायरेक्टर्स पर केस दर्ज

Case filed against Amazon directors for selling hemp online

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: November 21, 2021 1:40 am IST

Case filed against Amazon directors : भिंड, मध्यप्रदेश। ई-कॉमर्स कंपनी एएसएसएल अमेजन के कार्यकारी निदेशक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एसपी भिंड ने अमेजन के खिलाफ कार्रवाई की पुष्टि की है। इससे पहले गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने अमेजन को चेतावनी दी थी कि जांच में सहयोग करे, नहीं तो उऩके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

पढ़ें- एयरपोर्ट पर फायरिंग से यात्रियों में मची अफरा-तफरी, कई उड़ानें हुई प्रभावित, जानें पूरा मामला 

हालांकि, मंत्री की चेतावनी के बाद अमेजन ने पुलिस को जांच में सहयोग का आश्वासन दिया था। लेकिन कंपनी ने पुलिस को जो जवाब दिया, वह गिरफ्तार आरोपियों के बयान से काफी अलग था। लिहाजा पुलिस ने अमेजन के खिलाफ केस दर्ज कर दिया।

पढ़ें- सोमवार से 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान..चौथी लहर का खतरा.. यहां की सरकार ने उठाया बड़ा कदम

भिंड पुलिस के मुताबिक हफ्ते पहले गोहद में मेरिजुआना तस्करी मामले का खुलासा हुआ था। 13 नवम्बर को गोहद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें सूरज पवैया और एक ढाबा संचालक विजेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया गया था। इनके साथ एक अन्य आरोपी मुकुल जायसवाल और खरीददार चित्रा बाल्मीक को भी हिरासत में लिया गया था। जांच में आरोपियों की अमेजन के साथ सांठगांठ सामने आई।

पढ़ें- इस मोटरसाइकिल की बिक्री ने तोड़े रिकॉर्ड, अक्टूबर माह में सबसे हुई सेल, कीमत 65 हजार से कम, 80Kmpl तक का माइलेज 

भिंड पुलिस के मुताबिक हफ्ते पहले गोहद में मेरिजुआना तस्करी मामले का खुलासा हुआ था। 13 नवम्बर को गोहद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। इसमें सूरज पवैया और एक ढाबा संचालक विजेंद्र तोमर को गिरफ्तार किया गया था। इनके साथ एक अन्य आरोपी मुकुल जायसवाल और खरीददार चित्रा बाल्मीक को भी हिरासत में लिया गया था। जांच में आरोपियों की अमेजन के साथ सांठगांठ सामने आई।

पढ़ें- सोमवार से 10 दिनों का संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान..चौथी लहर का खतरा.. यहां की सरकार ने उठाया बड़ा कदम

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने पूछताछ के दौरान तस्करी में अमेजन का हाथ होने की बात कबूल की थी। पुलिस को गांजे के आर्डर और पैसे के लेनदेन के साक्ष्य भी मिले थे। पुलिस ने अमेजन से कुछ सवाल किए थे। कंपनी ने जो जवाब दिया वो पुलिस के गले के नीचे नहीं उतरे। जांच में पता चला कि आरोपी सूरज रवैया और मुकुल जयस्वाल फर्जी कंपनी बनाकर अमेजन के सेलर के रूप में रजिस्टर हुए थे।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers