MP News : पुलिस के पहरे के बाद भी सुरक्षित नहीं है हथियार खाना, 268 कारतूसों की हुई चोरी, दो कंपनी कमांडर समेत 7 कर्मचारी सस्पेंड

पुलिस के पहरे के बाद भी सुरक्षित नहीं है हथियार खाना, 268 कारतूसों की हुई चोरी, Cartridges Stolen From Morena's Armory, 7 Policemen Suspended

मुरैना: Theft at Morena’s Armory मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के DRP लाइन शस्त्रागार से हथियारों की चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। इस मामले में 7 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया है। इनमें दो कंपनी कमांडर और 5 क्वार्टर गार्ड शामिल है। ग्वालियर IG,SAF आईजी और पुलिस अधीक्षक यह कार्रवाई संयुक्त रूप से की है। शास्त्रागार में चोरी के बाद जिले के एसपी के बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई है।

Read More : Retirement Age Increase Guidelines: 5 साल ज्यादा नौकरी करेंगे सरकारी कर्मचारी, हाईकोर्ट ने रिटायरमेंट उम्र बढ़ाने के दिए निर्देश, इतने दिनों में सरकार जारी करेगी गाइडलाइन

Theft at Morena’s Armory बता दें कि मुरैना पुलिस के हथियार खाने से बीतें दिनों 268 हथियारों की चोरी का खुलासा हुआ था। हर साल दिसंबर में पुलिस के हथियार खाने की फाइनल ऑडिट होती है। इसी में कारतूस गायब होने का खुलासा शनिवार को हुआ था। पहले तो पुलिस अधिकारियों ने इसे दबाना चाहा, लेकिन कारतूस की संख्या अधिक होने के कारण नहीं दबाया जा सका। हथियारों की चोरी का खुलासा होने के बाद दो कंपनी कमांडर समेत पांच पुलिसकर्मी सस्पेंड कर दिया गया है।

Read More : Vidisha News: भतीजी पर डोली भाजपा नेता की नियत, सालों तक हवस का शिकार बनाने का आरोप, ऐसे हुआ खुलासा 

बढ़ाई गई SP बंगले की सुरक्षा

पुलिस हथियार खाने से शस्त्रों की चोरी के मामले के बाद जिले के एसपी बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है। बताया जा रहा है कि अब 50 से अधिक कैमरों के जरिए एसपी के बंगले पर नजर रखी जा रहा है। हथियार चोरी की घटना के पहले यहां इतनी संख्या में कैमरे नहीं लगे थे। वहीं पुलिस लाइन में मौजूद हथियार खाने में कैमरे लगवाए गए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp