Carpenter killed old man for money transaction in Jabalpur

Jabalpur News: पैसों की लेन-देन को लेकर कारपेंटर ने की थी वृद्ध की हत्या, दो दिन बाद पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया जुर्म

Jabalpur News: पैसों की लेन-देन को लेकर कारपेंटर ने की थी वृद्ध की हत्या, दो दिन बाद पुलिस ने लिया हिरासत में, पूछताछ में हत्यारे ने कबूल किया जुर्मCarpenter killed old man for money transaction in Jabalpur

Edited By :  
Modified Date: July 20, 2023 / 10:02 AM IST
,
Published Date: July 20, 2023 9:58 am IST

जबलपुर: Carpenter killed old man for money transaction in Jabalpur जबलपुर के बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनाचर गांव में 75 वर्षीय वृद्ध की हत्या का पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक के मकान में काम करने वाला कारपेंटर निकला जिसने पैसों के लेन देन की वजह से कुंजीलाल की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी।

Read More: Dhar News : G20 में शामिल होने 120 विदेशी प्रतिनिधियों का दल तय समय से देरी से पहुंचा, जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग ने पारंपरिक संस्कृति के अनुसार अतिथियों का स्वागत किया गया

दरअसल 17 जुलाई की रात कुंजीलाल लोधी की अज्ञात शख्स ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था। 18 जुलाई की सुबह जब वे खेत से अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके बेटे ने खेत में बन रहे मकान में जाकर देखा, जहां खटिया पर उनका खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को पिता की हत्या की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां आने जाने वालों के विषय में जानकारी जुटाई तो पता चला कि नरसिंहपुर जिले का रहने वाला गुड्डू उर्फ मेरसिंह विश्वकर्मा 2 दिन पहले ही उनके घर पर फर्नीचर का काम करने के लिए आया था।

Read More: Shivpuri News: किसान के खेत से निकला मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर मगरमच्छ को पकड़ा,

Carpenter killed old man for money transaction in Jabalpur परिजनों ने बताया कि उनके खेत में बन रहे मकान में गुड्डू फर्नीचर का काम कर रहा था, और जनवरी में पैसों के लेनदेन के चलते उसने यहां काम करना बंद कर दिया था फिर 15 जुलाई को वह दोबारा उनके घर आया और काम करने के लिए राजी हो गया जिसके बाद 17 जुलाई को गुड्डू विश्वकर्मा और कुंजी लाल लोधी मकान में ही थे।

Read More: Janjgir News: कार और बाइक की जोरदार टक्कर, हवें में फुटबाॅल की तरह उछलकर गिरा युवक, घटना में बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

Carpenter killed old man for money transaction in Jabalpur परिजनों द्वारा संदेह जताने पर जब पुलिस ने गुड्डू विश्वकर्मा को तलाश कर उससे पूछताछ की तो उसने हत्या करने का जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि जनवरी में काम छोड़ने के वक्त भी उसका कुछ पैसा बकाया रह गया था, काम पर वापस लौटने के बाद जब उसने कुंजी लाल लोधी से पैसों की मांग की तो उन्होंने पैसे देने से इंकार कर दिया था और गाली गलौज करते हुए फिर से विवाद किया, इसी दौरान उसने आवेश में आकर कुल्हाड़ी से वार कर कुंजीलाल की हत्या कर दी। बहरहाल पुलिस ने हत्यारे गुड्डू उर्फ मेरसिंह विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers