Shivraj Cabinet News

Shivraj Cabinet News : सीएम शिवराज की कैबिनेट बैठक खत्म, इन जिलों में 6 नए मेडिकल कॉलेजों को मिली स्वीकृति

Edited By :  
Modified Date: June 28, 2023 / 01:55 PM IST
,
Published Date: June 28, 2023 1:54 pm IST

Shivraj Cabinet News : भोपाल। आज मंगलवार 28 जून को सीएम हाउस में शिवराज कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। आज की बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक में हुए निर्णय की जानकारी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी। आज की बैठक में कई अहम निर्णय लिए गए। आज की बैठक में प्रदेश को कई बड़ी सौगाते मिली है।

read more : Upcoming Bajaj Triumph Bikes: 5 जुलाई को लॉन्च होगी बजाज की ये दो धांसू बाइक, कम कीमत में मिलेंगे दमदार इंजन और शानदार फीचर्स 

Shivraj Cabinet News : बता दें कि इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। वहीं चुनाव से पहले सीएम शिवराज ने खरगोन, धार, भिंड, बालाघाट, टीकमगढ़, सीधी में मेडिकल कॉलेजों को स्वीकृति मिली है।

read more : Shivraj Cabinet News: तबादलों पर रोक हटने के बाद बढ़ाई गई स्थानांतरण की तारीख, अब इस तारीख तक हो सकते है ट्रांसफर 

कई अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

– स्थानांतरण की तारीख 30 जून से बढ़ाकर 7 जुलाई की गई
– RBC 6(4) में संशोधन : केला क्षतिपूर्ति राशि में वृद्धि
– 33 नवीन CM राइज स्कूल निर्माण के लिए 1335 करोड़ की स्वीकृति
– दीनदयाल रसोई योजना में “मामा की थाली” भी मिलेगी
– 24000 करोड़ की विद्युत सब्सिडी को स्वीकृति
– 6 नए मेडिकल कॉलेज की स्वीकृति
– खरगोन,धार,भिंड,बालाघाट,टीकमगढ़,सीधी में मेडिकल कॉलेज
– मूंग और उड़द के उपार्जन में निराश्रित शुल्क में छूट
– MSP पर ग्रीष्मकालीन मूंग और उड़द निराश्रित शुल्क में छूट
– CM शहरी अधोसंरचना विकास योजना के लिए 17 सौ करोड़ रु
– चौथे चरण में 2 वर्षों के लिए 17 सौ करोड़ रुपए की स्वीकृति

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

 

 

 
Flowers