मप्र में 4100 मेगावाट क्षमता वाला बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए कोयला आवंटन को मंजूरी |

मप्र में 4100 मेगावाट क्षमता वाला बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए कोयला आवंटन को मंजूरी

मप्र में 4100 मेगावाट क्षमता वाला बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए कोयला आवंटन को मंजूरी

Edited By :  
Modified Date: November 28, 2024 / 10:25 PM IST
,
Published Date: November 28, 2024 10:25 pm IST

भोपाल, 28 नवंबर (भाषा) केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश में 4100 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता वाला ताप विद्युत संयंत्र स्थापित करने के लिए बृहस्पतिवार को कोयला आवंटन को मंजूरी दी ।

एक अधिकारी ने बताया कि पांच साल बाद केंद्र की उच्च स्तरीय अंतर-विभागीय समिति ने बिजली की मांग को ध्यान में रखते हुए ईंधन आवंटन को मंजूरी दी है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कोयला आवंटन के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया और राज्य के ऊर्जा विभाग को बिजली संयंत्र स्थापित करने के लिए निविदाएं जारी करने का निर्देश दिया।

मध्यप्रदेश ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव नीरज मंडलोई ने बताया कि 4100 मेगावाट क्षमता के कोयला आधारित बिजली संयंत्र की स्थापना से 25 हजार करोड़ रुपए का निवेश आएगा और प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से बड़ी संख्या में रोजगार सृजित होंगे।

उन्होंने बताया कि कोयला आवंटन से मध्यप्रदेश को बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनने और घरेलू उपभोक्ताओं, उद्योगों और किसानों को सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण ऊर्जा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।

भाषा दिमो शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)