Satna viral news hindi
सतना: दोस्तों ने खेल-खेल में 10 रुपए की शर्त लगाई और इसे जीतने के जोश में 3 युवा जान जोखिम में डालकर स्टंट करने उफनते रपटे पर पहुंच गए। इस दौरान तीनों युवक बाल-बाल बचे।
Satna viral news hindi : घटना सतना के परस्मानिया इलाके की है, जहां भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। इसी बीच यहां मैहर में शारदा माता के दर्शन के लिए पहुंची युवाओं की टोली ने मजाक में जानलेवा शर्त लगाई। महज 10 रुपए के लिए 3 युवक बाइक लेकर नदी के रपटे को पार करने पानी में उतर गए। इस दौरान पानी का बहाव तेज होने से गाड़ी का बैलेंस बिगड़ गया और तीनों पानी में ही गिर गए।
Read More: महज 35 साल की उम्र में नामी एक्ट्रेस का निधन, कई साल से ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित
हालांकि, तीनों ने किसी तरह खुद को तो संभाल लिया, लेकिन अपनी बाइक को बहने से नहीं बचा पाए। इस खतरनाक स्टंट का वहां पर मौजूद एक युवक ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
4 hours ago