Busted Sex Racket in eden spa Center Bhopal 6 Girls Arrested

राजधानी के इडन स्पा सेंटर में सजता था जिस्म का बाजार, संदिग्ध हालत में पकड़ाए 6 लड़कियों सहित 10 लोग

राजधानी के इडन स्पा सेंटर में सजता था जिस्म का बाजार! Busted Sex Racket in eden spa Center Bhopal 6 Girls Arrested

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: January 22, 2022 7:26 pm IST

भोपाल: eden spa Center राजधानी में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के घिनौने कारोबार का भांडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने स्पा सेंटर से 6 लड़कियों और 4 लड़कों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान स्पा में युवक-युवतियां संदिग्ध अवस्था में मिले थे। फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। बता दें कि इडन स्पा सेंटर ई-7 अरेरा कॉलोनी में स्थित है।

Read More: स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन के भाई को जड़ा तमाचा, शादी तोड़कर लड़की ने किसी और के साथ ले लिए सात फेरे

eden spa Center मिली जानकारी के अनुसार हबीबगंज और महिला थाना ने कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि लंबे समय से इस बात की सूचना मिल रही थी कि ईडन स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट चलाया जाता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने स्पा सेंटर में दबिश दी और यहां युवक-युवतियों को सदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार किया।

Read More: गणतंत्र दिवस पर राजपथ में दिखेगी छत्तीसगढ़ के गोधन योजना की झलक, झांकी को मिली सराहना

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers