इंदौर: Bus ticket price to be cut केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की जनता को कई बड़ी सौगात दी। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने सड़क परियोजनाओं की सौगात दी तो वहीं प्रदेश के कई शहरों में फ्लाईओवर बनाने का भी ऐलान किया। उन्होंने सीएम शिवराज से अनुरोध करते हुए कहा कि आगामी पांच साल के भीतर स्टेट ट्रांसपोर्ट की सभी बसों को इलेक्ट्रिक पर करें।
Read More: आस्था की बे-हिसाब चढ़ाई, यहां के कंकर-कंकर में बसे हैं शंकर, नाग देवता का अद्भुत मंदिर
Bus ticket price to be cut इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मेक इन इंडिया, मेड इन इंडिया करो। किसान अन्नदाता है किसान को ऊर्जादाता बनाना है। इथेनॉल मध्यप्रदेश में तैयार करो, यहां बहुत संभावनाएं हैं। भोपाल में तीन फ्लाईओवर,सागर में तीन फ्लाईओवर, ग्वालियर में दो,जबलपुर में दो फ्लाईओवर, रतलाम, खण्डवा, छतरपुर, विदिशा में भी फ्लाईओवर मंजूर करने की मैं घोषणा करता हूं।
उन्होंने आगे कहा कि इंदौर स्मार्ट है, लेकिन अब सुपर स्मार्ट इंदौर बनाएं। जो भी मेरे विभाग द्वारा दिया जा रहा, वो एमपी का हक है। जो भी हमें मिला है, वह जनता के माध्यम से मिला है। मैं डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों में नहीं बैठता, मैं केवल इलेक्ट्रिक कार और बसों की सवारी करता हूं। उन्होंने सीएम शिवराज से मांग करते हुए कहा कि सभी बसों को किया जाए इलेक्ट्रिक बसों में कन्वर्ट किया जाए। सरकार बिना एक पैसा लगाए दी सभी बसों को देगी। इलेक्ट्रिक बसों के इस्तेमाल से टिकट रेट 30 प्रतिशत तक सस्ते हो जाएंगे।
इससे पहले सीएम शिवराज ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2014 के बाद से मध्यप्रदेश में जो कार्य हो रहे हैं या होने वाले हैं या जो स्वीकृत हुए हैं, कुल मिलाकर लगभग ढाई लाख करोड़ रुपये नितिन गडकरी ने स्वीकृत किये हैं। नितिन गडकरी से हमने चंबल के बीहड़ों में राष्ट्रीय राजमार्ग का अनुरोध किया, आपने उसे भी स्वीकृत कर दिया। जल्द ही चंबल में राष्ट्रीय राजमार्ग बनेगा और हम यहां इण्डस्ट्री लायेंगे। माननीय नितिन गडकरी जी, आपसे एक और अनुरोध है कि अब आसमान में परिवहन की व्यवस्था की ओर इंदौर बढ़े। केबल कार जैसी सुविधा इंदौर में प्रारंभ हो जाये, यही आपसे आग्रह करता हूं।