Bus price Reduction news in Mp : भोपाल। पेट्रोल डीजल के दाम घटने के बाद लोगों को महंगाई से राहत मिली है। इसी के साथ अब जल्द ही बसों का किराया भी कम किया जाएगा। बस संचालकों ने इंटर स्टेट बसों के किराया में कमी के लिए मंजूरी दी है। जिसके बाद अब नया रेट तैयार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सुकमा जैसी घटना पहली बार नहीं…आखिर जवान ने ऐसा कदम क्यों उठाया?
संभावना जताई जा रही है कि बसों का किराया 5 से 10% तक कम हो सकता है। यानी यात्रियों को 100 से 250 रुपए कम देने होंगे। आपको बता दें कि किराया कम करने के लिए बस ऑपरेटर तैयार हैं। जब डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई थी तब बस संचालकों ने फ्लेक्सी के हिसाब से किराया में बढ़ोतरी की थी। वहीं अब दाम में कमी के बाद किराया में कमी होगी।
यह भी पढ़ें: सड़क हादसे के बाद बड़े वाहन के चालक पर दर्ज होता था केस, लेकिन अब नहीं होगा ऐसा, नियमों में हुआ बदलाव
महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, यूपी के यात्रियों को कम किराया का फायदा मिलेगा। मध्यप्रदेश के अंदर चलने वाली बसों का किराया फिलहाल अभी कम नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: हाईकोर्ट ने बिलासपुर स्मार्ट सिटी के 11 नए प्रोजेक्ट में काम करने पर लगाई रोक, जानिए क्या है मामला
Follow us on your favorite platform: