Donkey Theft News: Owner Reaches in Jandarshan for complaint Theft 25 Donkey

Donkey Theft News: बुरहानपुर पुलिस टीम खोजेगी गधा? कलेक्टर तक पहुंचा 25 गधों के चोरी का मामला, सुनकर अधिकारी के उड़े होश

Donkey Theft News: बुरहानपुर पुलिस टीम खोजेगी गधा? कलेक्टर तक पहुंचा 25 गधों के चोरी का मामला, सुनकर अधिकारी के उड़े होश

Edited By :   |  

Reported By: Dilip Bunty Nagori

Modified Date:  July 30, 2024 / 04:49 PM IST, Published Date : July 30, 2024/4:45 pm IST

बुरहानपुर: Donkey Theft News जनसुनवाई के दौरान एक ऐसा मामला सामने आया कि कलेक्टर साहब भी माथा चकरा गया। दरअसल मामला गधे की चोरी का है, जो 6 दिन पहले हुई थी। मामले को लेकर गधा के मालिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन 6 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित परिवार ने जनदर्शन में पहुंचकर कलेक्टर से शिकायत की है।

Read More: Surajpur Suicide News: देवरानी से तंग जेठानी ने फांसी लगाकर दी जान.. लिखा सुसाइड नोट, भटगांव थाने का मामला..

Donkey Theft News मिली जानकारी के अनुसार पूरे बुरहानपुर में इन दिनों 25 गधों की चोरी का मामला चर्चे में है। 6 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। अजब गजब मामला पुलिस थाने अब कलेक्टर तक पहुंच चुका है। जनसुनवाई में गधा पालकों ने प्रशासनिक अधिकारियों से गधे तलाश करने की गुहार लगाई है। गधे पालकों की शिकायत सुन कुछ समय के लिए तो अधिकारी भी हैरान हो गए थे।

Read More: Free Ration Home Delivery: अब घर बैठे मिलेगा फ्री राशन, डबल इंजन की सरकार में स्पेशल लोगों के लिए खास सुविधा

गधा पालकों का कहना था कि हमारे गधे चोरी हुए हैं जिससे हम सभी मानसिक तनाव में आ गए हैं। कोतवाली थाने में शिकायत की तो उन्होंने भी दूसरे थाने क्षेत्र का मामला बताते हुए हमको शिकारपुरा थाने भेज दिया। दोनों थानों के चक्कर लगा रहे है, लेकिन हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए हमको जनसुनवाई में प्रशासनिक अधिकारियों के पास आना पड़ा। गधे चोरी होने से हमारे कामकाज भी प्रभावित हो गया है।

Read More: Wayanad landslide Latest Update: वायनाड भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 84, सरकार ने घोषित किया दो दिन का शोक

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers