Archana Chitnis: BJP प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने की जीतू पटवारी के विवादित बयान की निंदा, कहा-' आने वाले चुनाव में मातृशक्ति लेगी अपमान का बदला' |

Archana Chitnis: BJP प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने की जीतू पटवारी के विवादित बयान की निंदा, कहा-‘ आने वाले चुनाव में मातृशक्ति लेगी अपमान का बदला’

Archana Chitnis: BJP प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने की जीतू पटवारी के विवादित बयान की निंदा, कहा-' आने वाले चुनाव में मातृशक्ति लेगी अपमान का बदला'

Edited By :   |  

Reported By: Dilip Bunty Nagori

Modified Date: May 3, 2024 / 01:15 PM IST
,
Published Date: May 3, 2024 1:15 pm IST

बुरहानपुर। Archana Chitnis: बुरहानपुर की विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि, जीतू पटवारी ने गंदी घिनौंनी मानसिकता और नीच शब्दों का प्रयोग किया है इससे पूरे देश-प्रदेश की महिलाएं आहत है इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव 7 मई और 13 मई को मातृशक्ति लेगी। इस तरह पूर्व महिला बाल विकास मंत्री और दलित महिला इमरती देवी को लेकर रस को लेकर बात करना घिनोना है गंदा है हम सब इसकी भरसक निंदा करते हैं।

Read More: Akshaya Tritiya 2024: कब है अक्षय तृतीया! जानिए इस दिन क्यों की जाती है गुड्डे -गुड़ियों की शादी, क्या है इसका महत्व

Archana Chitnis:  बता दें कि, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इमरती देवी पर एक विवादित बयान दिया था। जिस वजह से सियासी गर्माहट तेज हो गई है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर जीतू पटवारी ने कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, अब कुछ बाकी नहीं’ रहा। उनके इस बयान के बाद अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने निंदा करते हुए कहा है कि इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव 7 मई और 13 मई को मातृशक्ति लेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers