Reported By: Dilip Bunty Nagori
,बुरहानपुर। Archana Chitnis: बुरहानपुर की विधायक और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमरती देवी पर दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि, जीतू पटवारी ने गंदी घिनौंनी मानसिकता और नीच शब्दों का प्रयोग किया है इससे पूरे देश-प्रदेश की महिलाएं आहत है इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव 7 मई और 13 मई को मातृशक्ति लेगी। इस तरह पूर्व महिला बाल विकास मंत्री और दलित महिला इमरती देवी को लेकर रस को लेकर बात करना घिनोना है गंदा है हम सब इसकी भरसक निंदा करते हैं।
Archana Chitnis: बता दें कि, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के इमरती देवी पर एक विवादित बयान दिया था। जिस वजह से सियासी गर्माहट तेज हो गई है। दरअसल कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में वायरल हो रहे इमरती देवी के ऑडियो पर जीतू पटवारी ने कहा था कि ‘देखो ऐसा है, अब इमारती जी का रस खत्म हो गया है, जो अंदर चाशनी होती है, अब कुछ बाकी नहीं’ रहा। उनके इस बयान के बाद अब भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनीस ने निंदा करते हुए कहा है कि इस अपमान का बदला आने वाले चुनाव 7 मई और 13 मई को मातृशक्ति लेगी।
Bhopal News : टॉवर पर चढ़ा युवक। मौके पर पहुंची…
3 hours agoमप्र: कई ट्रेन से चोरी एक करोड़ रुपये के मोबाइल…
4 hours ago