भोपाल, 12 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए बुधवार को कहा कि यह राज्य के विकास को नयी गति और दिशा देगा।
चौहान ने कहा, ‘ मैं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा को बजट के लिए हार्दिक बधाई देता हूं। यह विकसित मध्यप्रदेश का बजट है, जिसका उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन के विकसित भारत का निर्माण करना है। यह बजट राज्य के विकास और जन कल्याण को नयी गति और दिशा देगा।’
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने राज्य विधानसभा में अध्यक्ष दीर्घा से मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व वाली सरकार के दूसरे बजट की प्रस्तुति में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से यह बात कही।
उन्होंने कहा कि एक ओर जहां बुनियादी ढांचे (विकास) के लिए पर्याप्त प्रावधान किया गया है, वहीं दूसरी ओर कृषि से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ाने और निवेश आकर्षित करने के लिए बजट में सभी प्रयास किए गए हैं।
चौहान ने कहा, ‘कृषि हो, सिंचाई हो, कृषि से जुड़े क्षेत्र हों, ग्रामीण विकास हो या शहरी विकास, इसमें ऐतिहासिक प्रावधान किए गए हैं।’
मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘महिलाओं के लिए, चाहे वह लाडली बहना योजना हो या लाडली लक्ष्मी योजना या उनके कल्याण के लिए अन्य योजनाएं हों, इस बजट में उनके लिए अभूतपूर्व प्रावधान किए गए हैं।’
उन्होंने कहा कि किसानों, युवाओं और गरीबों के कल्याण के लिए यह बजट निश्चित रूप से मील का पत्थर साबित होगा।
मध्यप्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2025-26 के लिए बिना किसी नए कर के 4.21 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया, जबकि धार्मिक स्थलों के विकास के लिए नयी योजनाओं की घोषणा की। पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह परिव्यय 15 प्रतिशत अधिक है।
भाषा
दिमो, रवि कांत रवि कांत
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)