भोपालः मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के लिए अधिसूचना जारी हो गई है। इस बार का बजट सत्र पूरे एक महीने तक चलेगा। अधिसूचना के मुताबिक यह सत्र 27 फरवरी से 27 मार्च तक चलेगा। पहले दिन यानी 27 फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा।
Read More : राजधानी में कल होगी भारी बारिश! पड़ोसी राज्यों में भी बदलेगा मौसम, IMD ने जारी किया अलर्ट
29 दिवसीय सत्र में सदन की कुल 13 बैठकें होंगी। बजट के अलावा राजस्व नगरीय विकास एवं आवास सहित अन्य विभागों द्वारा संशोधन विधेयक प्रस्तुत किए जाएंगे। वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए तृतीय अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा। इस सत्र हेतु विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी तथा अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जावेंगी, जबकि स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम – 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी ।
Bhopaal Latets News: हर रोज भूत बन जाती थी घर…
5 hours ago