ग्वालियर, पांच अक्टूबर (भाषा) बीएसएफ महानिदेशक दलजीत सिंह चौधरी ने शनिवार को कहा कि सीमा सुरक्षा बल घुसपैठ, ड्रोन हमलों और तस्करी को रोकने में पूरी तरह सक्षम है तथा वह नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में उत्साहजनक परिणाम प्राप्त कर रहा है।
चौधरी मध्य प्रदेश में ग्वालियर के टेकनपुर क्षेत्र में बीएसएफ अकादमी में सहायक कमांडेंट की पासिंग आउट परेड में भाग लेने के बाद एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं पर तैनात है। ‘‘हम यह सुनिश्चित करने के लिए तैयार और क्रियाशील हैं कि किसी भी क्षेत्र में घुसपैठ, ड्रोन हमला या तस्करी न हो। हम घुसपैठ, ड्रोन हमले और तस्करी को रोकने में पूरी तरह सक्षम है।’’
उन्होंने कहा कि बल को देश भर में नक्सल विरोधी अभियानों में भी लगातार सफलता मिल रही है।
चौधरी ने कहा कि बीएसएफ स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय में अनुशासित तरीके से अपना कार्य पूरा कर रही है।
शनिवार को अकादमी में सीधी भर्ती और विभागीय परीक्षा पास करने के बाद चार महिलाओं सहित 77 व्यक्ति अधिकारी के रूप में उत्तीर्ण हुए।
चौधरी ने कहा कि ये बहादुर युवा अधिकारी देश की सीमाओं की सुरक्षा के लिए मैदान में उतरेंगे।
उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों को 52 सप्ताह का कठोर प्रशिक्षण दिया गया है और वे चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं। नये 77 सहायक कमांडेंट में से 15 को सीधे चयन के माध्यम से और 62 को विभागीय भर्ती के माध्यम से चुना गया।
भाषा सं दिमो
माधव
माधव
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
MP Crime News: बदमाशों ने जीजा और साले के साथ…
2 hours ago