Boyfriend kills girlfriend's daughter

20 दिन पहले शादीशुदा महिला को भगाकर लाया था प्रेमी, फिर उसकी एक साल की बच्ची के साथ किया ये काम, नहीं बची उठने की हिम्मत

Boyfriend kills girlfriend's daughter: 20 दिन पहले शादीशुदा महिला को भगाकर लाया था प्रेमी, फिर उसकी एक साल की बच्ची के साथ किया ये काम

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 02:38 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 2:37 pm IST

शिवपुरी: Boyfriend kills girlfriend’s daughter थाना बामौरकलां के अंतर्गत आने वाले गाँव सुलार खुर्द में एक दुधमुंही बच्ची के रोने से परेशान होकर बच्ची की मॉ की बॉयफ्रेंड ने बच्ची के पैर पकडकर जमीन में मार दिया,इसके बाद उसका मुंह बंद कर हत्या कर दी। बच्ची की मॉ टीकमगढ़ जिले की रहने वाली है और 20 दिन से हत्यारे के साथ लिवइन में रह रही थी। मासूम की मौत की सूचना मासूम की माँ ने ही थाने आकर दी है।

Read Mor: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत आज, इस विधि से करें शिव-पार्वती पूजा, जानें शुभ मुहूर्त…

Boyfriend kills girlfriend’s daughter जानकारी के अनुसार सुलार खुर्द का रहने वाला भैयालाल आदिवासी उम्र 19 साल पुत्र भोला आदिवासी बैंगलोर में मजदूरी का काम करता था। बैंगलुरू में भैयालाल की मुलाकात मजदूरी करते समय जयंती आदिवासी पत्नी परमानंद आदिवासी उम्र 35 साल निवासी टीकमगढ़ से हो गई थी। जयंती और भैयालाल आदिवासी मुलाकात प्यार में बदल गई। बताया जा रहा है कि जयंती आदिवासी अपने तीन बच्चों में से सबसे छोटी बेटी छाया उम्र 1 साल को लेकर बैंगलुरू से अपने पति को बिना बताए भागकर लगभग 20 दिन पूर्व भैयालाल के साथ सुलारखुर्द आ गई थी और दोनों लिवइन रिलेशन में रहने लगे थे।

Read More: CBI Raid in Chhattisgarh: प्रदेश के कई शहरों में CBI की रेड, CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले की कर रही जांच

जिसके मंगलवार की सुबह जयंती आदिवासी ने बामौरकला थाना आकर बताया कि सोमवार की रात लगभग 12:30 बजे मेरी बेटी छाया रोने लगी थी छाया का रोना सुनकर भैयालाल परेशान हो गया और छाया की मारपीट करने लगा। जिससे छाया ओर रोने लगी इसके बाद भैयालाल बोला की आज इसको जान से मार देता हूं। इसके बाद भैयालाल ने छाया के पैर पकड़कर जमीन मे मार दिया। जिससे उसके सिर और मुंह से खून निकलने लगा। फिर भी भैयालाल का क्रोध शांत नही हुआ उसने छाया के मुंह पर हाथ रखकर दबाना शुरू कर दिया।कुछ देर बाद छाया की रोने की आवाज आना बंद हो गई।

Read More: Vinesh Phogat’s Disqulaified: विनेश फोगाट मामले पर PM मोदी ने  IOA अध्यक्ष पीटी उषा से मांगी जानकारी, ट्वीट कर कही ये बात 

इतना सब होने के बाद भैयालाल घर से बाहर भाग गया,रात अधिक होने के कारण वह रात में पुलिस के पास नही आ सकी इसलिए सुबह थाने आई हूं। बामौरकलां थाना प्रभारी नीतू धाकड़ ने मामले की सूचना पिछोर एसडीओपी को दी। मौके पर पहुंचे पिछोर एसडीओपी ओर बामौरकला थाना पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर दुधमुंही बच्ची की लाश को पीएम के लिए भेजते हुए भैयालाल आदिवासी पर बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि हत्यारा अभी पुलिस की पकड़ से दूर है पुलिस ने चार टीम इस हत्यारे की तलाश में भेजी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers