दतिया (मप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश के दतिया जिले में सिंध नदी में देवी दुर्गा की मूर्ति के विसर्जन के दौरान 18 वर्षीय एक लड़का डूब गया और दो अन्य को बचा लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
जांच अधिकारी (आईओ) नारायण सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि तीन लोग शनिवार रात को जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर थरेट पुलिस थाना इलाके के पचायारा गांव के समीप मूर्ति का विसर्जन करने के लिए नदी में उतरे और तेज प्रवाह में बह गए।
उन्होंने बताया कि आसपास के लोग उन्हें बचाने के लिए नदी में कूदे और उनमें दो लोगों को बचा लिया गया, लेकिन एक लड़का डूब गया तथा उसका शव रविवार को बरामद कर लिया गया।
उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान निखिल बघेल के रूप में की गयी है।
भाषा गोला दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
New Year Guidelines in MP : नए साल में रहेगी…
2 hours agoSurya Dev Ko Prasann Karne Ke Upay : सूर्य को…
4 hours agoमप्र के वन विहार राष्ट्रीय उद्यान को दो बाघों के…
12 hours ago