Both kidnapped girls recovered from Kolar

Bhopal News : अपहरण मामले में खुलासा..! अगवा की गईं दोनों बच्चियां कोलार से बरामद, हरियाणा गैंग की तीन महिला समेत 5 गिरफ्तार

Bhopal News: Revelation in kidnapping case..! Both kidnapped girls recovered from Kolar, 5 including three women of Haryana gang arrested

Edited By :  
Modified Date: October 23, 2023 / 11:53 PM IST
,
Published Date: October 23, 2023 11:53 pm IST

भोपाल। भोपाल में 2 दिन पहले अगवा हुई दो छोटी बच्चियों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है सोमवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कोलार के इंग्लिश विला कॉलोनी पर पर छपा मारा जहां एक घर में मौजूद पांच लोगों के चंगुल में यह दोनों बच्चियों पाई गई। पुलिस ने यहां दविश देकर तीन महिलाओं समेत दो युवकों को भी गिरफ्तार किया है। इन पांचो ने बच्चियों की पहचान छुपाने के लिए दोनों के बाल काटकर उनका सर मुड़ा दिया था और दोनों को दो दिन से एक कमरे में बंद रखा गया था। यह पांचो हरियाणा के रहने वाले हैं और हरियाणा के इसी गैंग ने भोपाल में इस वारदात को अंजाम दिया।

read more : CG Vidhansabha Chunav 2023 : अगर नहीं है फोटो पहचान पत्र, तो इन दस्तावेजों के सहारे भी कर सकते हैं मतदान, देखें यहां.. 

इस पूरी गैंग की सरगना 32 साल की अर्चना है। जो हरियाणा की रहने वाली है। अर्चना अपने पति निशांत के साथ भोपाल के इस मकान में करीब 6 महीने से किराए पर रह रही थी अर्चना के साथ उसकी बहन मुस्कान भी रहती थी जो इस पूरी घटना में शामिल थी। इसके अलावा इसी इलाके में रहने वाला एक अन्य परिवार जिसमें दो सगे बहन भाई सूरज और 16 साल की अक्षरा को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि अब तक की पूछताछ में अपहरण की कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आ सकी है।

 

पुलिस को आशंका है कि बच्चियों बेचने के लिए घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस इन दोनों परिवार के पांचो आरोपियों का ट्रैक रिकॉर्ड तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि इस गैंग के तार केरल से लेकर हरियाणा और दिल्ली से लेकर मुंबई तक जुड़े हैं और राशन का है कि इन्होंने पहले भी दर्जनों बच्चों को अलग-अलग जगह से किडनैप करके इनकी तस्करी तस्करी की है। फिलहाल पूरे मामले की पुलिस जांच करते हुए सभी आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है इस पूरे मामले में कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers