जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली |

जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली

जबलपुर के डुमना हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी फर्जी निकली

:   Modified Date:  October 24, 2024 / 12:18 AM IST, Published Date : October 24, 2024/12:18 am IST

जबलपुर (मध्यप्रदेश), 23 अक्टूबर (भाषा) मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित डुमना हवाई अड्डे को एक अज्ञात व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी लेकिन जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आनंद कलादगी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि फोन करने वाले ने हवाई अड्डे के अधिकारियों से कहा कि ‘इंडिगो’ की उड़ान में बम लगा हुआ है और हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी दी। हालांकि यह फोन कॉल फर्जी निकली।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के अधिकारियों ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 351 (आपराधिक धमकी) के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।

बीते नौ दिनों में 170 से अधिक उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकियां मिली हैं।

भाषा सं दिमो नोमान

नोमान

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)