bomb found in railway station, Gwalior police alert

प्रदेश के इस रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की साजिश! पुलिस ने यात्रियों को किया बाहर, मचा हड़कंप

bomb found in railway station : बताया जा रहा है कि अज्ञात शख्स ने डायल 100 में कॉल कर स्टेशन में बम मिलने की सूचना दी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: June 27, 2022 12:13 pm IST

ग्वालियर। bomb found in railway station : मध्यप्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन में बम मिलने से सनसनी फैल गई है।  बताया जा रहा है कि अज्ञात शख्स ने डायल 100 में कॉल कर स्टेशन में बम मिलने की सूचना दी। इधर खबर फैलते ही स्टेशन में खलबली मच गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें: बुर्किनी ड्रेस पर फिर छिड़ी बहस, मुस्लिम महिलाओं ने लिया फैसला, देखिए क्या कहता है इस्लाम?

आनन-फानन में पुलिस की टीम स्टेशन पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से 4 की तलाशी की जा रही है। वहीं स्टेशन के आने वाले हर एक शख्स की तलाशी ली जा रही है। एसपी ग्वालियर अमित सांघी का कहना है कि ये मॉकड्रिल नहीं है। किसी ने 100 डायल पुलिस को कॉल करके रेलवे स्टेशन पर बम होने की जानकारी दी थी।

यह भी पढ़ें:  मादक पदार्थ गिरोह ने घात लगाकर किया हमला, 6 पुलिस अधिकारिओं की मौत

 

और भी है बड़ी खबरें…